रांची (TNP Desk) : झारखंड में अभी सियासी संकट चल रहा है. इस बीच खबर सामने आयी है राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इटखोरी महोत्सव में शामिल होंगे. तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव का उद्घाटन सीएम चंपाई 19 फरवरी को करेंगे. यह महोत्वस 19 से 21 फरवरी तक चलेगा.
झारखंड में सियासी संकट गंभीर
बता दें कि राज्य में जब से मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है तब से प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता आ गई है. मंत्रिमंडल में कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर दांव खेला है. जिसको लेकर पार्टी के अन्य विधायकों में नाराजगी है. वहीं लातेहार से झामुमो के विधायक बैद्यनाथ राम भी मंत्री नहीं बनने से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने भी बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, बैद्यनाथ राम का नाम मंत्रिमंडल में शामिल गया था और उन्हें मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन से निमंत्रण भी भेजा गया था. लेकिन अंतिम समय में उनका पत्ता कट गया. जिससे वे अच्छे खासे नाराज हो गए. कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों की वजह से लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम मंत्री नहीं बन पाये. वहीं सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शनिवार को ही दिल्ली गए, आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. बताया जाता है कि सीएम चंपाई आज शाम तक रांची लौट आयेंगे. कल चतरा के इटखोरी महोत्सव में शामिल होंगे.
महोत्सव में झारखंडी संस्कृति की दिखेगी झलक
इसकी जानकारी झारखंड सरकार ने दी. रविवार को अधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव भारतीय एवं झारखंड की संस्कृति और सभ्यता से ओत-प्रोत होगा. इसमें भक्तिमय एवं संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी. समारोह के मुख्य अतिथि चंपाई सोरेन होंगे. विशिष्ट अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील कुमार सिंह करेंगे.
दर्शन-पूजन के बाद महोत्सव का उद्घाटन करेंगे सीएम चंपाई
कार्यक्रम के मुताबिक, 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का आगमन होगा. दर्शन-पूजन एवं महोत्सव का उद्घाटन होगा. इसके बाद शाम 5ः30 बजे से शाम 6 बजे तक डॉ विपिन मिश्रा एवं ग्रुप की प्रस्तुति होगी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इटखोरी की ओर से शाम 6 बजे से 6ः30 बजे तक प्रस्तुति दी जाएगी.