TNP DESK- एक तरफ जहां आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन इस घोषणा पत्र को जारी करने के पहले ही सीएम बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर यह लिख कर सनसनी फैला दी है कि अब छत्तीसगढ़ में ईडी और सीबीआई नहीं बोलेगी, जो कुछ भी बोलेगा प्रमोद बोलेगा, प्रमोद उनकी हर करतूतों का पर्दाभाश करेगा. उसके पास एक ऐसा पेन ड्राईव है, जिसमें सारी काली करतूतें दर्ज है.
कौन है यह प्रमोद गर्म हुई सूबे की सियासत
हालांकि यह प्रमोद कौन है, इसकी किसी को भी कोई जानकारी नहीं है, मजेदार बात यह है कि अभी चंद घंटों में ही अमित शाह छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने जा रहे हैं. लेकिन भूपेश बघेल के इस दावे के बाद मीडिया का पूरा ध्यान भूपेश बघेल के द्वारा किये जाने वाले संभावित खुलासे पर टिक गयी है, और तरह तरह के कयासों का दौर शुरु हो चुका है.
सीआरपी और ईडी पर भाजपा उम्मीदवारों तक पैसा पहुंचाने का लगा चुके हैं आरोप
ध्यान रहे कि सीएम बघेल लगातार यह दावा कर रहे हैं कि राज्य में सीआरपी और ईडी अपने गाड़ियों में भारतीय जनता पार्टी के लिए नोट लेकर आ रही है, उनक द्वारा इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत भी की गयी है, भूपेश बघेल दूसरी एजेंसियों की तरफ ही इन एजेंसियों की गाड़ी की जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.
लेकिन आज अचानक से उनके द्वारा किसी प्रमोद का राग अलाप दिया गया है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह लिखते हैं कि “प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा. इसके बाद वह फिर से अपने दूसरे पोस्ट में लिखते हैं कि ‘प्रमोद पर थोड़ा सा इंतज़ार और करिए.. जिसके साथ जो हुआ है, वही देखने को मिलेगा आपको. जिसके साथ हुआ है, वह खुद बताएगा अपना अनुभव”
वायरल हुआ सीएम बघेल का ट्वीटर पोस्ट
उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट वायरल हो गया है, हर तरह तरह की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो चुका है. वहीं जानकारों का मानना है कि संभवत: प्रमोद भाजपा का ही कोई कार्यकर्ता है, जो छूपे रुप से भूपेश बघेल के लिए काम करता है, उसके पेन ड्राईव में भाजपा नेताओं के बारे में कुछ असामान्य जानकारियां है, अब भूपेश बघेल इसी को सामने लाकर भाजपा पर पलटवार करने की तैयारी में हैं. बहुत संभव है कि उसमें इस बात की जानकारी हो कैसे भाजपा उम्मीदवारों तक अवैध तरीके से रुपया पहुंचाया जा रहा है.
आप इन खबरों को भी पढ़ सकते हैं
3-चट मंगनी पट विवाह की बात करते करते, देखिये कैसे तेजस्वी ने पत्रकारों को गुजराती मीडिया से सीख लेने की दे दी सलाह
5-पचास हजार की भीड़ जुटाकर सीपीआई ने दिखलायी ताकत! सकते में जदयू-राजद, टिकट वितरण में फंस सकता है कांटा
6-रोजगार के मोर्चे पर कटघरे में मोदी सरकार! 1.20 लाख शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र प्रदान कर नीतीश कुमार ने खोला मोर्चा