Patna (TNP Desk) : बिहार (Bihar) में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी घमासान जारी है. हर कोई जोड़ घटाव में लगा हुआ है. जबकि फ्लोर टेस्ट कल यानि 12 फरवरी को है. इससे पहले एक पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वे जमीन पर बैठकर शतरंज खेल रहे हैं. उनके साथ राजद के वरिष्ठ नेता दिखाई दे रहे हैं. बताया जाता है ये तस्वीर तेजस्वी आवास का है, जहां राजद के सभी विधायक ठहरे हुए हैं. इस तस्वीर से ये संदेश दिया जा रहा है कि बिहार में शतरंज का खेल अभी बांकी है. हालांकि शतरंज का खेल और राजनीति के खेल में अंतर होता है. अब ये देखना होगा कि फ्लोर टेस्ट में बाजी कौन मारेगा- महागठबंधन या NDA?
पूरे बिहार को इंतजार है 12 फरवरी का दिन
बता दें कि फ्लोर टेस्ट में अब 24 घंटे से कम समय बचा है. राजद के सभी 79 विधायक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में मौजूद हैं. आरजेडी का कहना है कि कल के दिन का पूरे बिहार को इंतजार है. महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. वहीं कांग्रेस के विधायक हैदराबाद से आज शाम पटना लौट आएंगे.
तेजस्वी यादव के आवास पर विधायक शतरंज और क्रिकेट खेल रहे हैं. तेजस्वी के आवास से एक वीडियो भी सामने आया है.
तेजस्वी आवास में रात बिताएंगे कांग्रेस विधायक
बताया जाता है कि कांग्रेस विधायकों का विमान शाम करीब 6 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. वहां से सभी कांग्रेसी विधायक पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस के पास केवल 19 विधायक हैं. विश्वास मत से पहले टूट की आशंका के चलते कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था.
विश्वास मत तक सभी विधायक तेजस्वी आवास पर ही रहेंगे
आरजेडी, लेफ्ट पार्टियों के विधायकों के साथ कांग्रेस विधायक भी सोमवार तक तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले 5, देशरत्न मार्ग पर रहेंगे. बता दें कि राजद विधायक आज दोपहर के भोजन के लिए तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे, विधायकों को विश्वास मत तक वहीं रुकने के लिए कहा गया है.
मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर जदयू विधायकों की बैठक
सोमवार को बजट सत्र में फ्लोर टेस्ट से पहले मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर आज जदयू विधायकों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया था. दिलचस्प बात ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यहां आए लेकिन उन्होंने वहां ज्यादा समय नहीं बिताया. वहीं, जेडीयू विधायकों की बैठक मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर होनी है. इसे लेकर विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसस पहले बीजेपी ने दावा किया कि दलबदल के डर से राजद ने उसके विधायकों का ’किडनैप’ कर लिया है.
बिहार की सियासी पिच पर कल कौन जीतेगा?
शतरंज के खेल में एक खिलाड़ी जीतता है और दूसरा का हारना निश्चित है.लेकिन राजनीति की पिच पर ये जरूरी नहीं की जिसके पास बहुमत नहीं है वो पॉवर फुल व्यक्ति नहीं हो सकता है. यहां हार और जीत का कोई मायने नहीं रखता है. बिहार में सबसे बड़ी पार्टी राजद है फिर भी वो बाहर है, वहीं जदयू तीसरे नंबर की पार्टी है फिर भी बिहार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. इसलिए राजनीति और शतरंज के खेल में बहुत अंतर होता है. अब देखना होगा कि इस राजनीति के खेल में कौन जीतता है और हारता है.