चतरा (TNP Desk) : चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की हत्या का खुलासा करते हुए टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इसके निशानदेही पर से भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामान जब्त किए हैं. गिरफ्तार सब जोनल कमांडर इरफ़ान ने कबूल किया की कारोबारी अभिषेक की हत्या संगठन के इशारे पर किया गया क्योंकि वो संगठन को लेवी का पैसा देने में आना कानी कर रहा था. इसकी जानकारी चतरा एसपी राकेश रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
चतरा एसपी राकेश रंजन ने कहा कि टंडवा, पिपरवार, रांची के खलारी, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू एवं रातू थाना क्षेत्र में खनन व विकास कार्यों से जुड़े व्यवसायियों को लेवी के लिए लगातार नक्सलियों के द्वारा धमकी दी जाती थी, जिसके कारण व्यवसायी दहशत में थे. लेवी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जाती थी. इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो तब छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया.
धमकी देकर लेवी वसुलने का करता था काम
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में सबजोनल कमांडर रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमियां माइंस कॉलोनी निवासी अभिषेक उर्फ शोभित शर्मा उर्फ राजा, एरिया कमांडर लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा गांव निवासी इरफान अंसारी उर्फ तुफान व रांची के खलारी थाना क्षेत्र के जमुनाधौड़ा गांव निवासी संदीप लोहरा उर्फ बलवंत शामिल हैं. इरफान अंसारी के खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, यूएपीए एक्ट, 17 सीएलए एक्ट सहित अन्य एक्ट के तहत 17 मामले दर्ज हैं. अभिषेक पर विभिन्न थानों में छह मामले दर्ज हैं. ये सभी उग्रवादी व्यवसायी व अन्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को धमकी दे कर लेवी वसुलने का काम करता था. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था.
देसी पिस्टल समेत गोलियां बरामद
चतरा एसपी ने बताया कि उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए टंडवा एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और तीनों नक्सलियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. टीएसपीसी से जुड़े नक्सलियों के पास से दो देसी पिस्टल, छह चक्र 7.65 एमएम की जिंदा गोली, तीन चक्र 7.62 एमएम की जिंदा गोली, चार मोबाइल, टीएसपीसी का 14 पीस लेटर पैड, कोल व्यवसायियों का मोबाइल नंबर लिखी नोट बुक, दो पैकेट डायरी व 22 हजार 500 नकद जब्त किया गया.