Ranchi- बजट सत्र से पहले आज कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है, बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हेमंत सरकार सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी है, सरकार कर्मचारियों को 60 लाख तक होम लोन की सुविधा पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है, जिसे आज की बैठक में स्वीकृति प्रदान की जा सकती है, इसके पहले तक कर्मचारियों को महज 30 लाख रुपये तक ही होम लोन की सुविधा थी. माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद झारखंड में निर्माण कार्यों को बल मिलेगा और इसके साथ ही बड़े स्तर पर रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे, इसके साथ ही सीमेंट छड़ की बिक्री के कारण व्यापार को भी गति मिलेगी.
9 फरवरी से शुरु होने की संभावना
यहां ध्यान रहे कि बजट सत्र की शुरुआत 9 फरवरी से होने की संभावना है. उसके पहले आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी है, चूंकि इस बजट सत्र के बाद लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बज जायेगी, इसके साथ ही यह बजट सत्र हेमंत सरकार का अंतिम बजट सत्र भी होगा, इसलिए लोगों की नजर आज की कैबिनेट की बैठक पर टिकी हुई है, क्योंकि चुनावी वर्ष होने के कारण सरकार कई लोकलुभान योजनाओं की घोषणा कर सकती है.
150 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने पर सहमति
एक चर्चा यह भी है कि इस आज की बैठक में 150 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च विद्यालयों में अपग्रेड करने पर भी सहमति प्रदान की जा सकती है, क्योंकि इसका प्रस्ताव पहले ही कैबिनेट को भेजा जा चुका है, इसके साथ ही उर्दू के लिए सहायक आचार्य (शिक्षक) के 7232 पद सृजन का प्रस्ताव आज आ सकता है. इसके साथ ही दूसरे कई प्रस्तावों पर भी सहमति बन सकती है.