टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-सड़कों पर बुलेट मोटरसाइकिल की सवारी करना शान की बात मानी जाती रही है, हवा से बात करने वाली इस दो पहिया गाड़ी की बात ही जुदा है. जो शान और शौकत को दर्शाता है. इसकी रफ्तार और आवाज भी ऐसी है कि अन्य बाइक से बिल्कुल अलग ही हैसियत रखती है. लेकिन, जिसने भी बुलेट के रफ्तार का मज लेने की बजाए 15 साल पहले इस बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स के शेयर खरीदें होंगे, तो लाख रुपए का निवेश आज एक करोड़ से ज्यादा हो गया. जी हां इस कंपनी ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है, और आज भी लगातार मुनाफे ही दे रही है .
53000 फीसदी का रिटर्न
आयशर मोटर्स बुलेट मोटरसाइकिल बनाती है, इस साल इस कंपनी ने जबर्दस्त रिटर्न दिया. कंपनी के शेयर्स का 52 हफ्ते का हाई 3886 है. जबकि इसका 52 हफ्ते का लो लेवल 2585.30 रुपए था. एक वक्त इस कंपनी के शेयर्स महज 7 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे, किसी ने सोचा भी नहीं था, कि यह 7 रुपए का शेयर 3800 रुपए पार चला जाएगा. अभी तक इसने 53000 फीसदी से भी ज्यादा का मुनाफा दिया है. आगे जैसे इसकी चाल दिख रही है. इससे लगता है कि आगे भी इसका रिटर्न दमदार हो सकता है. सोमवार को आयशर मोटर्स 3600 के आसपास ट्रेड कर रही थी.
1 लाख का निवेश बना 1 करोड़ से ज्यादा
इस बाइक कंपनी के शेयर्स में 15 साल में जबर्दस्त औऱ शानदार रिटर्न दिया, 6 जून 2008 को कंपनी के शेयर्स बीएसई में 27.51 रुपए के भाव पर थे. वही 12 जून को कंपनी के शेयर्स की कीमत 3600 रुपए के आसपास ट्रेड कर रही थी . अगर इस दौरान किसी भी इंसान ने 1 लाख रुपए का निवेश किए होता औऱ अपने शेयर अभी तक नहीं बेचे होते तो आज इसकी कीमत 1 करोड़ 35 लाख रुपए ज्यादा है. इतना छोड़िए इस कंपनी ने पिछले 10 साल में 900 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है
आप समझ गये होंगे कि बुलेट राइड से ज्यादा अगर इस कंपनी के शेयर्स की खरीदारी की जाती. तो शायद आज उनके पास अच्छी खासी दौलत बन गई होती. खैर उस वक्त तक ये न तो किसी को अंदाजा था और न ही कयास ही लगाए जा सकते थे. वैसे भी शेयर्स खरीदने से पहले कंपनी की जानकारी और रिसर्च करना जरूरी है. तब ही निवेश करना चाहिए. अगर आप इतने सक्षम नहीं है, तो अपने वित्तिय सलाहकर से मदद लेनी चाहिए. क्योंकि शेयर बाजार ऐसी जगह है, जहां जोखिम हमेशा बना रहता है.
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह
(इस लेख में शेयर खरीदने-बेचने की सलाह नहीं दी गई, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरुर सलाह ले)