Ranchi- 24 मई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के स्वागत को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा रेस है. देवघर से लेकर रांची तक दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. देवघर एयरपोर्ट, कुंडा मोड़, टावर चौक, देवघर मंदिर और देवघर सर्किट हाउस के आसपास के सभी इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. राष्ट्रपति मुर्मु NSG के सुरक्षा घेरे में रहेंगी, 6000 जवानों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया है.
संकट में ठेले खोमचे वाले
लेकिन इसका सबसे अधिक मार सड़क किनारे ठेला-खोमचा लगा कर आजीविका चलाने वालों पर पड़ा है. नगर नगर की ओर से इन्हे हटाने का फरमान सुनाया जा चुका है. जिसके कारण उनकी आजीविका पर संकट आ खड़ा हुआ है. इसी क्रम में राजधानी रांची के अशोक नगर, धुर्वा में 50 से अधिक दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया, इन सभी दुकानों पर अतिक्रमण का आरोप है, कई खोमचा और ठेला वालों के समानों को भी जब्त कर लिया गया, हालांकि बाद में इन्हे जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया.
घाघरा में अतिक्रमण हटाने गयी टीम का विरोध
इधर घाघरा में अतिक्रमण हटाने गयी टीम ने एक निजी जमीन पर बनाये गये चाहरदिवारी को तोड़ने का प्रयास किया, जिसका स्थानीय नागरिकों के द्वारा विरोध शुरु हो गया, स्थानीय नागरिकों के द्वारा प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया जाने लगा, विरोध बढ़ता देख कर प्रशासन की टीम वापस लौट गयी.
देवघर से रांची आयेगी महामहिम
ध्यान रहे कि महामहिम मुर्मु 24 मई को सीधे देवघर आयेंगी, जहां वह देवघर मंदिर में पूजा अर्जना करने के बाद शाम तक रांची आयेगी, जहां उनके द्वारा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. रात में वह राज्यपाल भवन में रात्रि निवास करेंगी, और 25 मई को दूसरे कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 26 मई को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.