पटना(PATNA)- भाजपा के विधान सभा मार्च में शिक्षकों के शामिल होने की सूचना के साथ ही शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को कड़ी चेतावनी जारी की है, शिक्षा विभाग की ओर से आज तीन-तीन लेटर जारी किया गया है.
शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव के.के पाठक की ओर से जारी लेटर में 13 जुलाई को राज्य के सभी विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति बनाने का निर्देश जारी किया गया है. जारी लेटर में यह साफ कर दिया है कि आज जो भी शिक्षक अनुपस्थित रहेंगे, विभाग उनके खिलाफ निलंबन प्रक्रिया की शुरुआत करेगी. साथ ही वैसे शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी जो लोगों को भड़काने का काम करेंगे.
कल से शिक्षकों को खिलाफ शिक्षा विभाग का तीन तीन लेटर
ध्यान रहे कि शिक्षा विभाग कल से तीन-तीन लेटर जारी कर चुका है, कल ही जारी किये गये लेटर में 11 जुलाई को पटना में हुए प्रर्दशन में शामिल होने वाले शिक्षकों का वीडियो बनाने का आदेश जारी हुआ था. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रर्दशन में शामिल होने वाले शिक्षकों की लिस्ट मांगी गयी थी.
सारे अवकाश स्थगित
जबकि दूसरे आदेश में अगले एक सप्ताह तक सारे अवकाश को स्थगित कर दिया गया था. लेटर में इस बात की सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया था कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में अवकाश के लिए शिक्षकों को अपर मुख्य सचिव केके पाठक से अनुमति की मांग करनी होगी.
अनिवार्य उपस्थिति का आदेश
और अब तीसरे पत्र में 13 जुलाई को सभी शिक्षकों को अनिवार्य रुपेण विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है. आज विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले सभी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया गया है.
लेटर को लेकर शिक्षक संघों में आक्रोश
इस लेटर के बाद शिक्षक संघों में आक्रोश देखा जा रहा है, हालांकि कल ही शिक्षक संघ की ओर उसके पदाधिकारी शत्रुधन सिंह ने यह साफ कर दिया था कि शिक्षकों का प्रदर्शन पूरी तरह से अराजनीतिक है, और किसी भी राजनीतिक दल से इसका कोई सरोकार नहीं है, अब कोई भी शिक्षक विपक्ष की ओर से आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होगा.