पटना(PATNA)- जी-20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश दिल्ली निकल चुके हैं, इस दौरान वह करीबन 28 घंटों तक राजधानी दिल्ली में रहेंगे. यहां बता दें कि विपक्ष का नेता रहने के बावजूद मल्लिकार्जुन खड़गे को इस रात्रि भोज में शामिल होने का न्योता नहीं भेजा गया है, जबकि अब तक इस तरह के आयोजनों पर विपक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रित करने की परंपरा रही है. माना जा रहा है कि इस दौरन सीएम नीतीश अरबिंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित इंडिया गठबंधन के विभिन्न नेताओं से मुलाकात कर भावी रणनीति और योजनाओं पर चर्चा करेंगे. सीएम नीतीश ने पहले ही बापू जंयती दो अक्टूबर से राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करने की घोषणा कर दी है.
करीबन डेढ़ वर्षों के बाद प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश के बीच सीधी मुलाकात
इस बीच यहां यह भी बता दें कि करीबन डेढ़ वर्षों के बाद प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश के बीच यह सीधी मुलाकात है, जब दोनों एक साथ किसी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. पूरे देश की निगाहें इस मुलाकात पर लगी हुई है, लेकिन इस औपचारिक निमंत्रण और रात्रि भोज पर भी भाजपा की ओर से राजनीति की शुरुआत हो चुकी है. सीएम नीतीश की इस यात्रा पर तंज कसते हुए भाजपा ने कहा है कि जब जागो तब सवेरा.
भाजपा अपने आदत से लाचार
भाजपा की ओर से सीएम नीतीश पर तंज आते ही जदयू ने भी मोर्चा खोल दिया, जदयू प्रवक्ता अनुप्रिया ने भाजपा के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वैसे तो यह तुच्छ राजनीति का विषय नहीं था, लेकिन भाजपा अपने आदत से लाचार है, जी-20 कोई मोदी की खोज नहीं है, यह वर्षों से होता रहा है, और भारत उसका हिस्सा रहा है, किसी देश में कब इसका आयोजन होगा, यह वर्षों पहले तय हो जाता है, लेकिन भाजपा इसे इस रुप में प्रचारित करने में लगी है कि जैसे यह आयोजन मोदी के कारण हो रहा है, इस समय देश का कोई दूसरा प्रधानमंत्री भी होता तो भी इसका आयोजन होता, जी-20 का मेजबानी भारत कर रहा है, पीएम मोदी नहीं, भाजपा को इस अंतर को भूलना नहीं चाहिए. अनुप्रिया ने आगे कहा कि इस सरकरा ने लोगों की थाली से अनाज छीना है, महंगाई आज अपने चरम है, मंहगाई के कारण आम लोगों का जीना दुभर हो चुका है, 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इसका भरपूर जबाव देगी, इन्होंने थाली से अनाज छीना है, जनता इनका सीट छीनने का काम करेगी.