Ranchi- डुमरी के जंगे मैदान में जीत का सेहरा किसके सिर आयेगा और कौन अपनी किस्मत पर विलाप करेगा, इसका फैसला तो सात सितम्बर को आयेगा. लेकिन जैसे ही डुमरी से सीएम हेमंत का खुले जीप पर सवार रोड शो की तस्वीर बाहर निकली, अचानक से बाबूलाल मीडिया के सामने आये और इस बात का दावा कर सनसनी फैला दिया कि डुमरी में भाजपा कार्यकर्ताओं का अपहरण कर चुनावी अखाड़े से दूर किया जा रहा है. उनका सीधा आरोप राज्य की हेमंत सरकार पर था. बाबूलाल का यह दावा सामने आते ही लोग सन्न रह गयें. चारों तरफ एक ही सवाल था कि आखिर भाजपा कार्यकर्ताओं का अपहरण कौन कर रहा है.
विलाप बंद कर शिकायत दर्ज करवाये बाबूलाल
लेकिन इधर बाबूलाल की यह प्रेस वार्ता खत्म भी नहीं हुई थी कि उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सामने आयें, और बाबूलाल पर तंज कसते हुए कहा कि यदि बाबूलाल को लगता है कि उनके कार्यकर्ताओं का अपहरण हुआ हो, तो वह उसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर सकते हैं, लेकिन वह तो मीडिया के समक्ष इसका विलाप कर रहे हैं, सरकार पर अपने कार्यकर्ताओं के अपहरण का आरोप लगा रहे हैं, बाबूलाल पूर्व सीएम रहे हैं, इतना तो उन्हे पता ही होगा कि आज डुमरी में हेमंत सोरेन की सरकार का सत्ता नहीं है, आज वहां का एक पत्ता भी चुनाव आयोग के इशारे पर हिल-डूल रहा है, लेकिन वह चुनाव आयोग से इसकी शिकायत क्यों नहीं कर रहें, साफ है कि जिस प्रकार आज सीएम हेमंत की रैली निकली, उनका रोड शो हुआ, उस तस्वीर से साफ हो गया कि डुमरी के अखाड़े से आजसू-भाजपा की युगल जोड़ी मुकाबले से बाहर निकल चुकी है और अब उसी हार की हताशा में अपहरण का भ्रम जाल फैलाने की कोशिश की जा रही है.
बाबूलाल का दावा सुनियोजित विलाप
राजेश ठाकुर ने कहा कि बाबूलाल सुनियोजित तरीके से कार्यकर्ताओं का अपहरण किये जाने की झूठी कहानी फैला रहे हैं, ताकि सात सितम्बर को ठीक बारह बजे के बाद यह राग अलापा जा सके कि डुमरी की जीत सत्ता के संसाधनों के दुरुपयोग का नतीजा है, हमारे कार्यकर्ताओं का अपहरण कर इस चुनाव को जीता गया है, अब भी समय है बाबूलाल जल्द से जल्द इसकी प्राथमिकी दर्ज करवाये और साथ ही चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत भी दर्ज करवायें, ताकि 7 सितम्बर को उनके पास यह राग अलापने के लिए नहीं रहे कि सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग कर जीत हासिल किया. डुमरी की जीत झामुमो कांग्रेस की जीत नहीं, टाइगर जगरनाथ महतो की जीत है, उनके प्रति जनता की विनम्र श्रधाजंलि है.