रांची(RANCHI): - “हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ” के नारे के साथ सचिवालय घेराव करने पहुंची प्रदर्शनकारियों ने रांची पुलिस की सारी चौक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है, वॉटर कैनन से लेकर बैरिकेटिंग की तमाम व्यवस्थाओं को धत्ता बताते हुए प्रर्दशनकारियों का काफिला लगातार आगे बढ़ता जा रहा है.
महिला प्रर्दशनकारियों से पुलिस की झड़प
लेकिन इस बीच महिला प्रर्दशनकारियों से पुलिस की झड़प हो गयी. जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसमें कई प्रर्दशनकारियों के घायल होने की खबर है, सभी घायलों तो तत्काल पारस अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनकी चिकित्सा की जा रही है.
विधायक सीपी सिंह की आंख में चोट
प्रर्दशनकारियों की घायल होने की खबर मिलते ही कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी पारस अस्पताल पहुंचे, इस बीच खबर यह भी आई है कि पुलिस के साथ इस भिड़त में भाजपा विधायक सीपी सिंह की आंख में भी चोट आयी है. जिनका इलाज पारस अस्पताल में ही चल रहा है.
यहां बता दें कि लाख कोशिश के बाद भी पुलिस प्रर्दशनकारियों को बैरिकेंटिग तोड़ने से रोक नहीं पायी. प्रर्दशनकारियों ने एक-एक कर सारी बैरिकेंटिगं को उखाना शुरु कर दिया है. जबकि रांची पुलिस इन प्रर्दशनकारियों को रोकने में असहाय दिख रही है. इस बीच प्रदर्शनकारियों के द्वारा हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ की नारेबाजी भी हो रही है.
तीन लाख की भीड़ जुटाने का दावा, जुटे महज पचास हजार
यहां बता दें कि सचिवालय घेराव करने की घोषणा करते हिए भाजपा ने तीन लाख लोगों की भीड़ को राजधानी रांची में उतारने का दावा किया था, इसके लिए संताल इलाके से स्पेशल ट्रेन भी चलाई गयी थी. इस स्पेशल ट्रेन पर झाममो और कांग्रेस की ओर से तंज कसते हुए कहा गया था कि इससे ज्यादा भीड़ तो शालिमार बाजार होती है. भाजपा को यदि चार हजार की भीड़ की व्यवस्था के लिए स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ रही है, तो इससे ज्यादा अच्छा है कि वह शालिमार बाजार में ही अपनी सभा कर लें. हालांकि भाजपा के दावे अनुसार तीन लाख लोगों की भीड़ तो नहीं जुटी, लेकिन यह संख्या पचास हजार के करीब बतायी जा रही है.