Patna-अमित शाह के बिहार दौरे के बीच भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने यह दावा पेश कर कर देश को शर्मसार कर दिया है कि इंडिया का मतलब नाजायज औलाद होता है. हरिभूषण ठाकुर ने अपने दावे की पुष्टि के लिए ऑफकोर्स डिक्शनरी देखने की सलाह दी है. हरिभूषण ठाकुर यहीं नहीं रुके, उन्होंने भारत सरकारी की कैग की उस रिपोर्ट पर भी सवाल खड़ा कर दिया जिसमें मोदी सरकार के कार्यकाल में साढ़े सात लाख रुपये के घोटाले का दावा किया गया है. यह पूछे जाने पर कि यह रिपोर्ट को तो खूद भारत सरकार की है, बचौल ने कहा कि कैग की रिपोर्ट गलत तथ्यों पर आधारित है.
आयुष्मान भारत योजना में घोटाला तो स्वीकार, लेकिन पीएम मोदी को क्लीन चिट
जब बचौल से कैग की उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया मांगी गई जिसमें यह दावा किया गया है कि आयुष्मान भारत योजना में एक फर्जी फोन नंबर जो कि 99999 99999 है जिससे 7.5 लाख लाभार्थियों को जोड़ा गया. योजना के तहत 88,760 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन उनकी मृत्यु के बाद भी उनके इलाज के लिए बीमा राशि दी गई. अपात्र परिवारों को योजना में जोड़कर 22.44 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है, तब बचौल यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश करते नजर आये कि जिसने भी घोटाला किया है, उसका जेल जाना तय है, मोदी सरकार किसी को छोड़ने वाली नहीं है, हालांकि बचौल यह नहीं बता सकें कि कैग की इस रिपोर्ट के बाद भारत सरकार की किस एजेंसी से इसकी जांच करवा रही है.
कैग की रिपोर्ट में नितिन गडकरी के विभाग में गड़बड़ी की बात कही गयी है
ध्यान रहे कि कैग की रिपोर्ट में मुख्य रुप से सड़क परिवहन और राजमार्ग में घोटाले की बात कही गयी है, सड़क परिवहन और राजमार्ग नीतीन गडकरी के जिम्मे हैं और विपक्ष कैग की इसी रिपोर्ट के आधार पर मोदी सरकार को घेरने में लगी है, हालांकि कुछ सियासी पंडितों का दावा है कि कैग की रिपोर्ट के सहारे नीतीन गडकरी का सलटाने की साजिश रची गयी है, और जानबूझ कर उनके विभाग को निशाना बनाया गया है.
पीएम मोदी की नीतियों के आलोचक माने जाते हैं नितिन गडकरी
यहां बता दें कि दिल्ली के सियासी गलियारों में नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री मोदी का विरोधी माना जाता है, और दावा किया जाता है कि रजिंश में उनके विभागों की संख्या कम की जाती रही है, इसके पहले तक उनके पास जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग भी था, लेकिन अब उनके पास मात्र एक विभाग सड़क परिवहन और राजमार्ग रह गया है.