Ranchi-गांडेय विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा और इस इस्तीफे के बाद उस खाली सीट से कल्पना सोरेन का चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच सीएम हेमंत ने भाजपा पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. चुनावी जंग के लिए ललकारते हुए सीएम हेमंत ने भाजपा पर 20 वर्षों तक यहां के आदिवासी-मूलवासियों को बोका बनाने का आरोप लगाया है.
आदिवासी समाज में जाग चुकी है अधिकारों की भूख
सराइकेला गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे सीएम हेमंत ने दावा किया कि भाजपा हमेशा से यहां के आदिवासी-मूलवासियों को बेबकूफ बनाते आयी है, उसे लगता है कि यहां के सीधे-साधे आदिवासियों के बीच जो भी प्रोपगंडा फैलाया जायेगा, वह इस राज्य की जनता उसे उसी रुप में स्वीकार कर लेगी. लेकिन वह भूल रही है कि अब आदिवासी जाग चुके हैं, उनके अंदर अपने अधिकारों को लेकर भूख बढ़ चुकी है. अब भाजपा का यह एजेंडा यहां नहीं चलने वाला है.
आज अंग्रेजों के बच्चों के साथ पढ़ाई कर रहे हैं झारखंडी बच्चे
सीएम हेमंत ने दावा किया कि जिन अंग्रेजों ने हम पर शासन किया, आज हमारी सरकार ने उन्ही अंग्रेजों के बच्चों के साथ झारखंड के बच्चों को पढ़ने भेजा, अब हमारे बच्चे उनके साथ बैठक कर पढ़ाई करेंगे. लेकिन यह बात भाजपा के पेट में हजम नहीं हो रही, वह दिन रात इस सरकार को गिराने की साजिश गढ़ रही है. केन्द्र सरकार के खिलाफ आरोपों का पिटारा खोलते हुए सीएम हेमंत ने कोयले की रॉयल्टी रोकने का आरोप भी लगाया, उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सराकर हमें हमारे हिस्से की रॉयल्टी का भुगतान कर दिया होता तो आज हम और भी तेजी के साथ झारखंड में विकास की रफ्तार को चला रहे होते. लेकिन केन्द्र सरकार इस राशि को रोक कर झारखंड के विकास को रोकने पर आमदा है. बीस बरसों की हमारी पूर्ववर्ती सरकारों ने झारखंड के खजाने पर डाका डालने के सिवा कुछ नहीं किया, झारखंड गठन के बाद हमारा बजट सरप्लस होता था, लेकिन 20 बर्ष में ही इन लोगों ने पूरा झारखंड लूट लिया. यदि इन लोगों ने 20 वर्ष में कोई काम किया होता तो आज झारखंड की यह दशा और दिशा नहीं होती, लेकिन यह हमारा संकल्प है कि आने वाले दिनों हम झारखंड को देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा करेंगे.