पटना(PATNA)-लैंड फॉर जॉब्स मामले में सीबीआई के द्वारा पूरक चार्जशीट में तेजस्वी यादव को भी अभियुक्त बनाये जाने के बाद से बिहार की सियासत में घमासान मचा है, जहां भाजपा इसे भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लड़ाई बता रही हैं, दावा कर रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जायेगा. देश को लूटने वालों की वाली अंतिम जगह जेल हैं, वहीं राजद अब यह सवाल पूछ रही है कि चंद दिन पहले तक पीएम मोदी यही दावा तो अजीत पवार और उनकी पार्टी के भी लिए कर रहे थें.
सीना ठोक ठोक पर पीएम मोदी अजित पवार को बता रहे थें भ्रष्ट
तब तो पीएम मोदी सीना ठोक ठोक कर अजीत पवार पर बैंक घोटाला से लेकर चीनी मिल घोटाले के आरोप लगा रहे थें, दावा कर रहे थें कि एक वादा मोदी का भी है, हम इन भ्रष्टाचारियों को छोड़ने वाले नहीं है, भाजपा अजीत दा चक्की पिसिंग, चक्की पिसिंग का जयकारा लगा रही थी, लेकिन वही भाजपा अजित पवार के साथ कभी सुबह में शपथ लेती है, तो कभी दुपहरिया में, राजद नेताओं का दावा है कि यदि तेजस्वी यादव भी भाजपा के साथ खड़े हो जाते तो आज गंगा नहा जाते, लेकिन यह तेजस्वी है जो सीना तान कर भाजपा की विध्वसंकारी नीतियों के खिलाफ खड़ा है.
तेजस्वी यादव ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
चार्जशीट में तेजस्वी को अभियुक्त बनाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजद प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि इसमें नया क्या है, तेजस्वी यादव ने तो इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी, लेकिन इसका कोई असर हमपर पड़ने वाला नहीं है, हम भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे, महाराष्ट्र में भी ईडी को खोला गया था, कुछ लोग दवाब में आ गयें, झुक गयें, और कल तक के भ्रष्टचारियों के साथ भाजपा ने सरकार भी बना ली, चंद दिन पहले तक पीएम मोदी इन्ही भ्रष्टचारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का सीना ठोक रहे थें, बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. अब सीबीआई और ईडी की दवा का ओवरडोज होने लगा है. भाजपा की विदाई तय है, दीया जब बुझने को होता है, तो उसके पहले कुछ ज्यादा ही भभकने लगता है, कुछ यही हाल भाजपा का है, ईडी सीबीआई की कार्रवाई जितनी तेज होगी, भाजपा का पतन भी उतनी ही तेजी से होगा.