पटना(PATNA)पुलिस लाठी चार्ज में जहानाबाद जिले का भाजपा महामंत्री विजय सिंह की मौत के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मचा है, चारों तरह से पुलिसिया दमन के आरोप लगाये जा रहे हैं. भाजपा नीतीश सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का आरोप लगा रही है, उसका दावा है कि नीतीश सरकार ने शांति पूर्ण प्रर्दशनकारियों पर पुलिस की ताकत का इस्तेमाल किया है, जिसके कारण ना सिर्फ एक कार्यकर्ता की मौत हुई है, बल्कि उसके कई कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर मामले की जानकारी देते हुए भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने लिखा कि ‘Arrested by Bihar police in Patna .Jehanabad dist GS Vijay Kumar Singh died in brutal police lathi charge’
भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से शुरु की गयी पत्थरबाजी
हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से डाकबंगला चौराहे प्रदर्शनाकारियों को रोकने की कोशिश की गयी थी, उनके उपर वाटर कैनन से पानी का बौछार किया जा रहा था, लेकिन इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पत्थरबाजी की शुरुआत कर दी गयी, पुलिस पर मिर्ची का स्प्रे भी किया जाने लगा, जिसके बाद पुलिस की ओर से लाठीचार्ज की शुरुआत की गयी, और इसी अफरातफरी में कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आयी, कइकों के सिर से खून बहता भी दिखा.
पुलिस लाठीचार्ज में सांसद जनार्दन सिग्रीवाल के कपड़े हुए तार तार
खबर यह भी है कि पुलिस लाठीचार्ज में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिग्रीवाल को भी चोट आयी है. उनके सिर पर भी चोट है, जबकि बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पुलिस के बीच धक्कामुक्की की खबर है. प्रत्यशदर्शियों का दावा है कि विधानसभा संयोजक डॉ. संजय मिश्रा की भी पिटाई की गयी है, पुलिस की पिटाई से उनके कपड़े तार-तार हो गयें. बाद में पुलिस ने दूसरे भाजपा नेताओं के साथ ही सम्राट चौधरी को हिरासत में ले लिया. इन नेताओं को पुलिस बस में भरकर ले गयी है.