रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी हल चल के बीच मुख्यमंत्री आवास में हल चल बढ़ गई है. अहले सुबह से कई अधिकारियों का CM आवास में आना जाना हो रहा है. अब महाधिवक्ता CM आवास पहुंचे है. चर्चा है कि कानूनी दाव पेच को मुख्यमंत्री समझने की कोशिश कर रहे है. बता दे कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाला मामले में सात समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से हर समन को दरकिनार कर दिया गया.
आखरी समन में ईडी की ओर से आखरी मौका देने की बात सामने आई थी. CM से ईडी ने समय मांगा था लेकिन जो दो दिनों की मियाद ED की ओर से दी गई थी वह खत्म हो गई है. अब हो सकता है कि ईडी की ओर से कोई कार्रवाई की जा सकती है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री सभी बिंदुओं पर चिंतन कर रहे है.
इससे पहले ही बात करें तो झामुमो के गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा देकर सभी को चौका दिया था.लेकिन इसके भी मायने सामने आये और बताया गया कि cm की पत्नी कल्पना सोरेन के लिए सीट को खाली किया गया है.अगर किसी तरह की राजनीति उठापटक होती है तो उसके लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था पहले से की जा रही है