रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी तपिश बढ़ गई है.एक ओर पाकुड़ हिंसा तो दूसरी ओर विधानसभा के मॉनसून सत्र में विपक्ष के विधायकों का निलंबन एक बड़ा मुद्दा बन गया है.अब इन मुद्दों को भाजपा विधानसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी में लग गई है.इसी कड़ी में भाजपा विधायकों के साथ चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा देर रात रांची में बैठक कर रहे है.
देर रात भाजपा की बैठक
यह बैठक कई मायनों में बेहद अहम मानी जा रही है.जिस तरह से विधानसभा मॉनसून सत्र में विपक्ष(NDA) झारखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार पर आक्रमक हुई है.इसके बाद सदन में ही रात भर धरना दिया.जिसका नतीजा भाजपा के 18 विधायकों को गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ने निलंबित कर दिया.अब विधानसभा के बचे हुए एक दिन में कैसे सरकार को घेरना है.साथ ही विधान सभा के बाद आगे की क्या रणनीति होगी.इस पर मंथन का दौर जारी है.
असम के मुख्यमंत्री हिमांता भी मौजूद
हिमंता बिस्वा सरमा के कंधे पर झारखंड में एक बड़ी जिम्मेवारी संगठन ने दी है.जिसे देखते हुए वह कड़ी मेहनत में लगे है.विधानसभा में ऐसे मुद्दों को भाजपा ने उठाया जो वादा खुद हेमन्त खुले मंच से कर रहे थे.अब उन वादों पर जवाब मांगने में लगी है.यह रणनीति भी भाजपा के आला कामान ने बनाई है.इसके अलावा विधान सभा में हंगामा के साथ पूरे झारखंड में भाजपा का आंदोलन तेज हुआ है.