चाईबासा - चाईबासा से नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा कर्मियों पर एक बड़े हमले की खबर आयी है. नक्सलियों के द्वारा बिछाये गये आईईडी बलास्ट में एक जवान का शहीद जबकि तीन जवानों का बुरी तरह से घायल होने की खबर है. ये सभी जवान सीआरपीएफ बटालियन 60 के बताये जा रहे हैं. दरअसल पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले हाथीबुरू जंगल में नक्सलियों की टोह में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में बिछाये गए आईईडी बलास्ट की चपेट में आने सीआरपीएफ 60 बटालियन के तीन जवान घायल हो गए जबकि एक जवान को अपनी शहादत देनी पड़ी.
घायल जवान रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती
घायल जवान को तत्काल समुचित ईलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल भेज दिया गया है .इस सबंध में मामले की पूरी जानकारी के लिए चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर से संपर्क साधा गया, लेकिन संपर्क नहीं होने के कारण घटना की अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है. घटना गोईलकेरा और टोंटो थाना क्षेत्र के सीमांकन क्षेत्र के हाथीबुरू जंगल की बतायी जा रही है. घायलों जवानों की बारे में अभी कुछ भी बताने से बचा जा रहा है, लेकिन जिस तेजी से उन्हे रांची स्थित मेडिका भेजा गया है, माना जा रहा है कि उनकी स्थिति भी गंभीर है, अभी तक घायल जवानों और शहीद जवान के बारे पूरी जानकारी का अभाव है. घायल जवानों की पहचान बटालियन के सेकंड इन कमांड एजेतो तिने, कांस्टेबल संतोष उरांव और कांस्टेबल जयंता नाथ के रुप में हुई है. इस बीच कांस्टेबल संतोष उरांव की स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है. यहां हम बता दें कि चाईबासा का गोईलकेरा और टोंटो थाना क्षेत्र का जंगल नक्सलियों का सुरक्षित पनाहगाह माना जाता है, और इस इलाके में नक्सलियों की आवाजाही की बराबर खबर आते रहती है