साहिबगंज: एक ऐसी घटना घटी जिसकी आप जल्दी कल्पना नहीं कर सकते. हम आपको बताते हैं इसके बारे में.बिना इंजन के ट्रेन पटरी पर दौड़ती रही. बड़हरवा रेलवे स्टेशन के रेलवे साइडिंग पॉइंट से बीच से खुल कर कुछ बोगियां ट्रैक पर दौड़ते हुए एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच गई.बाल बाल राहगीर बच गए.वहीं बिना इंजन की दौड़ती ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसकी जानकारी जैसे ही स्टेशन प्रबंधक को मिली तो तुरंत युद्ध स्तर पर रेल कर्मियों के साथ एक नंबर प्लेटफार्म को क्लियर करवाने में जुट गए.
लापरवाही की अजीब घटना है
रेलकर्मियों कि इसमें बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जिस ट्रैक पर गाड़ी रेलवे साइडिंग से चलते हुए आई, अगर उस ट्रैक पर कोई गाड़ी पास कर रही होती तो एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. किस स्तर पर लापरवाही हुई है, इसकी जांच होनी बाकी. इस मामले में रेलवे का कोई भी कर्मचारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुआ.