रांची(RANCHI)- भाजपा विधायक दल के नेता पर लगभग सहमति बन चुकी है. किसी भी वक्त इनके नाम का ऐलान किया जा सकता है, हालांकि बावजूद इसके अभी भी कई नामों पर चर्चा जारी है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि जयप्रकाश पटेल इन नामों में सबसे आगे चल रहे हैं. भाजपा से जुड़े सूत्रों का दावा है कि अभी भी रांची विधायक सीपी सिंह से लेकर अनंत ओझा और बिरंची नारायण के नाम पर चर्चा हो रही है, लेकिन सीपी सिंह अपनी उम्र के कारण रेस से बाहर निकलते दिख रहे हैं, जबकि अनंत ओझा झारखंड के सामाजिक समीकरण के हिसाब से फिट नहीं हो रहे हैं, भाजपा की कोशिश विधायक दल के नेता के रुप में किसी आदिवासी-मूलवासी चेहरे को ही आगे करने की है. इस प्रकार अब मुकाबले में सिर्फ बिरंची नारायण नजर आ रहे हैं, लेकिन सबकी सहमति जयप्रकाश पटेल के नाम पर बनती नजर आ रही है.
जेपी नड्डा और लक्ष्मीकांत वाजयेपी से हो चुकी है जेपी पटेल की मुलाकात
ध्यान रहे कि अभी हाल ही में जेपी पटेल की मुलाकात लक्ष्मीकांत वाजयेपी और जेपी नड्डा से हुई थी, वह पिछले कई दिनों में दिल्ली में कैंप करते नजर आ रहे हैं. जेपी पटेल का ओबीसी समुदाय आना उनकी बड़ी ताकत मानी जा रही है. यहां बता दें कि झारखंड भाजपा में कई बदलावों को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है. इसी रणनीति के तहत दीपक प्रकाश को बदल कर बाबूलाल के चेहरे को सामने लाया गया था. भाजपा की पूरी कोशिश आदिवासी मूलवासियों के बीच अपनी पहुंच बनाने की है, क्योंकि बगैर आदिवासी मूलवासियों को साथ लिये झारखंड की राजनीति को लम्बे समय तक साधा नहीं जा सकता है. यही कारण है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कई वर्तमान सांसदों का टिकट काटे जाने की चर्चा है, भाजपा इस बार टिकट बंटवारें में पिछड़ों और आदिवासी समुदाय की भागीदारी को बढ़ाना चाहती है, हालांकि यह खबर वर्तमान सांसदों को परेशानी में डालने वाला है.