रांची(RANCHI)- पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी का मंत्री बनना अब लगभग तय हो चुका है. राष्ट्पति द्रोपदी मुर्मु का झारखंड दौरा समाप्त होते ही हेमंत कैबिनेट का विस्तार बेबी देवी को मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि पहले जगननाथ महतो के बेटे राजू महतो को कैबिनेट में शामिल करने की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि राजू महतो की उम्र उनके मंत्री बनने में बाधा बन रही है, यही कारण कि महागठबंधन के अन्दर बेबी देवी के नाम पर सहमति बनी है.
मधुपुर के फार्मूले को दोहरना चाहती है झामुमो
दरअसल हेमंत सरकार यहां मधुपुर के फार्मूले को दोहरना चाहती है, जहां से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन की मृत्यु के बाद झामुमो ने उनके बेटे हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल में शामिल किया था और बाद में उन्हे मधुपुर विधान सभा के उपचुनाव में उतारा था और परिणाम झामुमो के पक्ष में रहा था.
झामुमो को यहां जगरनाथ महतो की मौत से सहानुभूति का लाभ मिल सकता है
ध्यान रहे कि जगरनाथ महतो की मौत के बाद डुमरी विधान सभा की सीट अभी खाली है. इस सीट पर आजसू की भी नजर बनी हुई है, भाजपा भी यहां आजसू को अपना समर्थन देकर इस चुनाव को दिलचस्प बनाने की तैयारी में है, हालांकि झामुमो को यहां जगरनाथ महतो की मौत से सहानुभूति का लाभ मिल सकता है.
रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस को नहीं मिल पाया था सहानुभूति का लाभ
लेकिन पिछले बार रामगढ़ उपचुनाव में आजसू ने भाजपा के समर्थन से कांग्रेसी उम्मीदवार बजरंग महतो शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की थी और ममता देवी के जेल जाने की सहानुभूति कांग्रेस को नहीं मिल सकी थी, हालांकि जेल से ही ममता देवी ने रामगढ़ की जनता के नाम एक भावूक पत्र भी लिखा था, जिसमें अपने संघर्षों को याद करते हुए अपनी जेल यात्रा को लूटरों और शोषकों की साजिश बताया गया था, ममता देवी ने लिखा था कि रामगढ़ की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए उन्हे जेल की यातना सहनी पड़ रही है, बावजूद रामगढ़ उपचुनाव में यह काम नहीं आया था.
डुमरी उपचुनाव से तय होगा हेमंत सरकार की लोकप्रियता
इस परिस्थति में यह देखना दिलचस्प होगा कि डुमरी उपचुनाव का रिजल्ट किसके हक में जाता है. डुमरी उपचुनाव राज्य में हेमंत सरकार की लोकप्रियता को मापने का एक पैमाना हो सकता है. लेकिन इसके बावजूद भी हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में एक सीट अभी खाली ही रहेगा, हेमंत सरकार का यह मंत्रिमंडल विस्तार मात्र बेबी देवी को सरकार का हिस्सा बनाने के लिए किया जायेगा. मंत्रिमंडल का एक सीट अभी खाली ही रहेगा.