रांची(RANCHI)- भाजपा सांसद सुनील सिंह पर निरकुंश रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए लातेहार जिला के आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने अपना इस्तीफा सौंप जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है. खरवार जनजाति से आने वाले इन नेताओं के इस्तीफे को भाजपा के लिए करारा झटका माना जा रहा है. खासकर आदिवासी समुदाय में पैठ बढ़ाने की उसकी कोशिश को बड़ा झटका लगा है. हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने लातेहार जिला अध्यक्ष से विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है. ताकि इन नेताओं की नाराजगी को दूर किया जा सके.
काफी दिनों से पनप रही थी नाराजगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरा और लातेहार जिले में भाजपा सांसद सुनील सिंह के खिलाफ काफी लम्बे वक्त से नाराजगी चल रही थी, खास कर आदिवासी समुदाय से जुड़े नेताओं का आरोप था कि उनके इलाकों में विकास की योजनाओं को तैयार करने में सांसद की कोई रुचि नहीं है, किसी भी योजना का शिलान्यास नहीं किया गया, विकास की कोई रुप रेखा तैयार नहीं की गयी. सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा, उनकी पूरी गतिविधियां सिर्फ शहरी इलाकों तक ही सीमित रही. लेकिन अब जब कि लोक सभा चुनाव में एक वर्ष से भी कम का समय बचा है, इन नेताओं ने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप दिया.
किन किन नेताओं ने सौंपा अपना इस्तीफा
यहां बता दें कि त्यागपत्र देने वालों में मुंद्रिका सिंह-मंडल अध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह-भाजयुमो मंडल अध्यक्ष, सरीमन सिंह, बिगन सिंह, अवधेश सिंह, बलराम सिंह, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, रामप्यारी सिंह, महेंद्र सिंह, सुनेश्वर सिंह, बबलू सिंह, सत्रोहन सिंह, राजकुमार सिंह, युवराज सिंह, चंद्रदेव सिंह, मुनिता देवी, मालती देवी, ओम कुमार और संजय सिंह आदि का नाम शामिल है.
भाजयुमो के प्रदेश कार्यालय सह मंत्री अरविंद तिवारी ने भी लगाये थे कई गंभीर आरोप
यहां बता दें कि इसके पहले भाजयुमो के प्रदेश कार्यालय सह मंत्री अरविंद तिवारी ने भी सांसद के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये थें, पार्टी ने अरविंद तिवारी के इस कार्रवाई को पार्टी विरोधी करार देते हुए पार्टी में सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया था, लेकिन विरोध की आवाज उसके बाद भी खत्म नहीं हुई, यह अन्दर-अन्दर जमीन पर सुलगता रहा.
संसद का दावा, दूर कर ली जायेगी नाराजगी
इस बीच सांसद सुनील सिंह ने कहा है कि कुछ लोगों में किसी कारण से गलतफहमी पैदा हो गयी है, कुछ कम्यूनिकेशन गैप पैदा हो गया है, हमारी कोशिश उन गलतफहमियों को दूर करने की होगी, कार्यकर्ताओं की सारी शिकायतों को दूर करने की कोशिश की जायेगी.