☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

झारखंड में इंडिया गठबंधन को एक और झटका! कोडरमा से निर्दलीय ताल ठोंकने की तैयारी में जयप्रकाश वर्मा, मुश्किल में फंस सकती है विनोद सिंह की राह

झारखंड में इंडिया गठबंधन को एक और झटका! कोडरमा से निर्दलीय ताल ठोंकने की तैयारी में जयप्रकाश वर्मा, मुश्किल में फंस सकती है विनोद सिंह की राह

Ranchi- झारखंड में चुनावी समर का रंग पकड़ने के पहले ही इंडिया गठबंधन असंतोष और बागवत के लहर में हिचकोलें खाता दिखने लगा है, लोहरदगा में चमरा लिंडा, राजमहल में लोबिन के बाद अब कोडरमा संसदीय सीट से बूरी खबर सामने आयी है, कोडरमा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की सियासी मंशा के तहत कमल की सवारी छोड़ कर तीर थामने वाले गांडेय विधान सभा से पूर्व विधायक  जयप्रकाश वर्मा ने इंडिया गठबंधन के घोषित उम्मीदवार भाकपा माले के  विनोद कुमार सिंह के खिलाफ जंगे मैदान में उतरने का एलान कर दिया है.

कोयरी जाति मतदाताओं पर पड़ सकता है इसका असर

यहां ध्यान रहे कि कोडरमा संसदीय सीट पर कोयरी कुर्मी जाति की एक बड़ी आबादी है. एक आकलन के कोडरमा संसदीय सीट पर यादव -2.60 लाख, मुस्लिम-2 लाख, बाभन- 2 लाख, कोयरी कुर्मी- 2.20 लाख, आदिवासी-1.50 लाख, दलित-2 लाख, वैश्य-1.50 हैं. अब तक इंडिया गठबंधन की जीत का पूरा दामोदार मुस्लिम, कोयरी और कुड़मी के साथ ही आदिवासी मतदाताओं की एकजूटता पर टिकी थी, दूसरी ओर भाजपा कोशिश अगड़ी जाति के मतदाताओं के साथ ही यादव और दूसरी पिछड़ी जातियों को एक साथ खड़ा करने की थी, लेकिन जयप्रकाश वर्मा को चुनावी अखाड़े में कूदने के बाद इंडिया गठबंधन के सामने कोयरी जाति में सेंधमारी का खतरा मंडाराने लगा है. इंडिया गठबंधन के लिए जयप्रकाश वर्मा का चुनावी अखाड़े में उतरने का एलान इसलिए भी बड़ा झटका है क्योंकि भाजपा यहां बड़े मार्जिन से जीतती रही है, वर्ष 2014 में  जहां भाजपा के अन्नपूर्णा देवी को 62 फीसदी मत मिले थें,वहीं तब के महागठबंधन के उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी महज 24 फीसदी मतों पर सिमट गये थें. इसलिए हालत में जयप्रकाश वर्मा का निर्दलीय चुनावी अखाड़े में कूदने का एलान इंडिया गठबंधन के सपनों पर पानी फेर सकता है.

अन्नपूर्णा को कमल थामने के बाद राजद के कोर वोटर में पहले ही सेंधमारी कर चुकी है भाजपा

याद रहे कि इस बार भी भाजपा ने वर्तमान सांसद अन्नपूर्णा देवी को ही एक बार फिर से मैदान में उतारा है, अन्नपूर्णा पहले राजद में थी और उनकी गिनती राजद सुप्रीमो लालू यादव के सबसे भरोसेमंद चेहरे में की जाती थी. वर्ष 2000, 2005 और 2009 में लगातार कोडरमा में लालेटन का परचम फहराती रही. लेकिन 2014 में नीरा यादव के हाथों मात खाने के बाद लालटेन को छोड़कर कमल की सवारी का फैसला किया, जिसके बाद भाजपा ने वर्ष 2019 में तात्कालीन झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कोडरमा लोकसभा से उतारने का एलान कर दिया. बाबूलाल को करीबन चार लाख मतों से पटकनी देती ही अन्नपूर्णा के लिए दिल्ली में मंत्री बनने का रास्ता भी खुल गया. अब वही अन्नपूर्णा इस बार सियासी अखाड़े में है और उनके सामने है झारखंड की सियासत का एक बड़ा चेहरा और माले नेता महेन्द्र सिंह के बेटे विनोद सिंह. पिता महेन्द्र सिंह की हत्या के बाद विनोद सिंह वर्ष 2005, 2009 और 2019 में बागोदर से माले का झंडा बुलंद कर चुके हैं. विनोद सिंह भी कोडरमा की सियासत में एक बड़ा चेहरा है.

यादव और कोयरी मतदाताओं को अपने पाला में खड़ा करना विनोद सिंह की बड़ी चुनौती

लेकिन मुश्किल यह है कि कोडरमा का सामाजिक समीकरण उनके खिलाफ जाता दिख रहा है. इस हालत में विनोद सिंह के लिए यादव और कोयरी मतदाताओं को अपने पाले में खड़ा करना एक मुश्किल टास्क नजर आता है, हालांकि उनके पास समर्पित कार्यकर्ताओं की एक फौज जरुर है, लेकिन यह लड़ाई विधान सभा के बजाय लोकसभा की है और अन्नपूर्णा को कमल थामने के बाद भाजपा वहां एक मजबूत सियासी जमीन पर खड़ी है,  यही कारण है कि वर्ष 2019 के  मुकाबले में अन्नपूर्णा ने बाबूलाल मरांडी जैसे चेहरे को भी करीबन चार लाख मतों से पटकनी देने में सफल रही. इस हालत में विनोद सिंह को अपनी ना सिर्फ अपनी तैयारी तेज करने होगी, बल्कि सामाजिक समीकरण को भी मजबूत करना होगा 

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

LS POLL 2024-अपनी जीत या भाजपा का ताला खोलने की तैयारी में लोबिन हेम्ब्रम, जानिये कैसे विजय हांसदा के विजय रथ पर लग सकता है "लोबिन का ताला"

बकरी बेच सियासत का रास्ता, लोबिन के बगावती तेवर! जानिए वह किस्सा जब जेएमएम से टिकट कटने के बाद भी दिशोम गुरु के चरणों में भेंट किया था जीत का तोहफा

LS POLL 2024- ढुल्लू महतो के समर्थन में प्रिंस खान के कथित ऑडियो के बाद डॉन फहीम खान पर नजर, धनबाद के सियासी अखाड़े में गैंग ऑफ़ वासेपुर की भूमिका पर सवाल

LS POLL 2024- सिंहभूम के अखाड़े में गीता और जोबा का सियासी भिड़ंत, रंग लायेगा देवेंद्र मांझी का संघर्ष या मधु कोड़ा के "कोड़े" से बिखर जायेगा जेएमएम का सपना

 

 



Published at:12 Apr 2024 05:33 PM (IST)
Tags:Former Gandey MLA Jaiprakash Verma announced to contest as independent from Koderma Former Gandey MLA Jaiprakash Verma jai prakash vermajai prakash varmajas geet jai prakash varmagandey mlajai prakash verma for mp candidatejai prakash verma`vinod singhkodermaमाले mla vinod singhkoderma newsvinod kumar singhvinod singh speechkoderma में गठबंधनannapurna devi vs vinod singhindia koderma loksabha seatमाले mla vinod singh ने कहाkodarmakoderma loksabha candidatesmanoj yadav kodermakoderma loksabha seatkoderma loksabha chunavkoderma babulal marandibabulal marandi kodermaannapurna devi-vinod singh contestkoderma loksabha electionbrij bhushan singh interview
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.