Patna- अपने अनोखे अंदाज और बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले बिहार सरकार के वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने फारेस्ट गार्डों को सलाम पेश किया है, फारेस्ट गार्डों के मेहनत की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा है कि वन विभाग में सबसे ज्यादा कोई काम कर रहा है तो वह हमारे फारेस्ट गार्ड है. इन्ही फारेस्ट गार्डों के खून पसीने के बदौलत हम वनों का संरक्षण करने में कामयाब रहे हैं, और वन विभाग हर दिन एक नयी उपलब्धि हासिल कर रहा है.
संजय सभागार में राष्ट्रीय पारगमन पास प्रणाली का शुभारंभ
अरण्य भवन के संजय सभागार में राष्ट्रीय पारगमन पास प्रणाली का शुभारंभ करते हुए तेज प्रताप यादव ने यह दावा भी कर दिया कि किसी भी विभाग की तुलना में बिहार में सबसे ज्यादा काम वन विभाग में हो रहा है. दूसरे सभी विभाग हमसे काफी पीछे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में NTPS सिस्टम लागू करने वाला बिहार पांचवा राज्य है. अब ट्रांज़िट पास निर्गमन की प्रक्रिया में तेज़ी आएगी. जिससे वन उपज की आवागमन में वृद्धि होगी.
हमारे विरोधियों को नहीं दिखता हमारा काम
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो हमें वन विभाग संभालने का निर्देश मिला, जिसके बाद बिना देरी किये हम अपने काम में लग गयें. अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप ने कहा कि हमारे विरोधियों को हमारा काम दिखलायी नहीं देता, तो इसमें हमारी गलती नहीं है.
भाजपा से मुकाबले के लिए तैयार बैठा है महागठबंधन
इस अवसर पर तेज प्रताप ने अमित शाह और जेपी नड्डा को भी निशाने पर लिया. अमित शाह को ललकारते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उनके बिहार दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उनके आने जाने से हमारा काम नहीं रुकने वाला है. महागठबंधन से जीतन राम की विदाई पर किसी भी प्रतिक्रिया से बचते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा से मुकाबले के लिए पूरा महागठबंधन इनटेक्ट है.