रांची- जमशेदुपर के बाद अब साहिबगंज से सामाजिक तनाव की खबर आयी है. कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हनुमानजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसके बाद शहर में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गयी, कई धार्मिक स्थलों को आग की भेंट चढ़ा दिया गया.
दावा किया जा रहा है कि आज सुबह-सुबह कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शहर के पटेल चौक के पास स्थित हनुमानजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही थानाप्रभारी ने घटना स्थल का दौरा किया और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विश्व हिन्दू परिषद और दूसरे हिन्दू संगठनों के द्वारा हंगामें की शुरुआत कर दी गयी.
घटना के विरोध में एनएच-80 को किया गया जाम
कुछ ही देर बाद विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं और आक्रोशित लोगों के द्वारा एनएच-80 को भी जाम कर दिया गया. साम्प्रदायिक तनाव की इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गयी है. साथ ही पूरे शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. डीएसपी और एसपी खुद ही सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं.
प्रशासन का दावा हालात नियंत्रण में
हालांकि प्रशासन ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में होने का दावा किया है, साथ ही जिम्मेवार लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी जारी है. प्रशासन ने विश्वास दिलाया है किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जायेगा. असामाजित तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.