पटना(PATNA)- बिहार कई स्थानों में रामनवमी जुलूस के बाद सामाजिक तनाव की स्थिति को लेकर विधान सभा के अन्दर जोरदार हंगामा देखने को मिला. भाजपा विधायकों के द्वारा दंगाई सरकार होश में आओ, होश में आओ के नारे लगाये रहे थें, सदन की कुर्सियां भी पटकी जा रही थी. वेल के अन्दर प्रवेश कर भी उनके द्वारा नारेबाजी की जा रही थी. भाजपा विधायकों के हंगामें के कारण मात्र 16 मिनट के अन्दर की सदन की कार्यवाही को स्थगित कर देना पड़ा.
हिन्दूओं पर अत्याचार बंद करों की तख्तियां लेकर सदन के बाहर प्रर्दशन
इसके पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर हिन्दूओं का अपमान नहीं सहेगा हिन्दूस्तान, हिन्दूओं पर अत्याचार बंद करों की तख्तियां हाथ में लेकर प्रर्दशन भी किया था. रामनवमी हिंसा को सरकार की अक्षमता बताते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को संभालने में असफल सिद्ध हो रहे हैं, उन्हे तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
हिंसा के लिए भाजपा और संघ जिम्मेवार
जबकि सत्ता पक्ष के विधायकों के द्वारा इस हिंसा के लिए सीधे सीधे भाजपा और संघ को जिम्मेवार बताया जा रहा था. राजद विधायक और मंत्री भाई वीरेन्द्र ने कहा कि इस हिंसा का कोई जिम्मेवार है तो वह भाजपा, संघ और आरएसएस को लोग हैं. जिनके द्वारा बिहार का सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ा जा रहा है.
जहां-जहां भी भाजपा कमजोर होती, इस प्रकार के प्रयोग किये जाते है
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा कि जहां-जहां भी भाजपा कमजोर होती है, विपक्ष की सरकार होती है, संघ इस प्रकार के प्रयोग करता रहता है, लेकिन हम उनकी चाल को सफल नहीं होने देंगे, सरकार पूरी तरह से सतर्क है, सरकार और प्रशासन एक एक उत्पातियों और उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई में जुटी हुई है. किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. इस मामले में माले विधायकों के द्वारा भी हिंसा के लिए विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस को जिम्मेवार बताया गया.
4+