☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

पिंटू और विनोद से पूछताछ के बाद ईडी ने बढ़ाया जांच का दायरा, कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, होंगे कई खुलासे

पिंटू और विनोद से पूछताछ के बाद ईडी ने बढ़ाया जांच का दायरा, कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, होंगे कई खुलासे

रांची (TNP Desk) : कथित जमीन घोटाले मामले में एक तरफ गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लगातार पूछताछ चल रही है. वहीं दूसरी तरफ हेमंत के करीबी विनोद सिंह और पूर्व मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से कई दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने अपना जांच का दायरा बढ़ा दिया है. बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय अब एक-एक कड़ी को जोड़ रही है. इसी कड़ी को जोड़ने के लिए ईडी की टीम एकबार फिर रांची में छापेमारी कर रही है. 

पिंटू और विनोद के करीबी के ठिकानों पर छापा

बताया जाता है कि जिन दो ठिकानों पर छापेमारी चल रही है वो अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और विनोद सिंह के करीबी हैं. यह छापेमारी रांची के कोकर और अशोक नगर में चल रही है. पहला छापेमारी विनोद सिंह से जुड़े जमीन कारोबारी रमेश गोप के कोकर स्थिति आवास में चल रही है. वहीं दूसरा रेड पिंटू के करीबी के यहां अशोक नगर में पड़ा है. जहां जमीन जुड़े कागजात ईडी के अधिकारी खंगाल रहे हैं. करीब पांच घंटे से अधिक समय से तलाशी ले रहे हैं. घर में मौजूद डिजिटल उपकरण की भी जांच हो रही है.

घोटालेबाजों की हो गई नींद हराम

जमीन घोटाले मामले में ईडी की जांच का दायरा जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे-वैसे घोटालेबाजों की नींद हराम हो गई है. रात भर यही सोच में गुजार दे रहे हैं कि कहीं सुबह हमारे घर ईडी ना पहुंच जाए. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से ही जमीन से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इससे जुड़े हर कोई भयभीत नजर आ रहा है. उसे ये लगता है कि कहीं अब हमारी गिरफ्तारी ना हो जाए. हालांकि जिस तरीके से ईडी कार्रवाई कर रही है उससे ऐसा ही लगता है इसके जद में कई लोग आएंगे. जिसके बारे में जल्द ही ईडी कई नामचीन लोगों का खुलासा करेगी.

विनोद के मोबाईल से मिले चैट के बाद ईडी ने की बड़ी कार्रवाई

बता दें कि हेमंत के करीबी विनोद सिंह और अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से तीन दिन तक अधिकारियों ने ईडी दफ्तर में पूछताछ की थी. इस दौरान विनोद के माबाईल से कई चैट की जानकारी ईडी को मिली. उसके पहले मोबाइल फोन के व्हाट्सएप चैट का प्रिंट 539 पेज में है. वहीं दूसरे मोबाइल के व्हाट्सएप चैट का प्रिंट 201 पेज में है. बड़गाई की 8.46 एकड़ जमीन की जिस नक्शे को विनोद सिंह ने हेमंत सोरेन को भेजा था वो दूसरे मोबाइल से भेजा गया था. इसी मामले को लेकर ईडी ने रांची के कोकर और अशोक नगर में दबिश दी है.

एक-एक कड़ी को मिलाने में जुटी ईडी

बड़गाई की जिस 8.46 एकड़ जमीन मामले में पूर्व सीएम से पूछताछ चल रही है. उसी मामले की एक-एक कड़ी को मिलाने में ईडी के अधिकारी जुट गए हैं. पहली कड़ी भानु प्रसाद प्रताप थे उसके बाद हेमंत सोरेन आए. अब विनोद सिंह, पिंटू के बाद जमीन कारोबारी रमेश गोप का नाम सामने आया है. देखना है कि इस कड़ी में कितने नाम जुड़ेंगे. रिमांड पर हेमंत सोरेन से लगातार ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इस पूछताछ के बीच कथित जमीन घोटाले के अन्य आरोपियों को भी ईडी दफ्तर बुलाकर उनसे सवाल जवाब किए जा रहे हैं. जमीन की हेराफेरी में कई किरदार हैं. जिन पर से जल्द ही ईडी पर्दा उठायेगी.

बड़गाई जमीन पर बनाना चाहते थे आलीशान बैंक्वेट हॉल!

ईडी के अनुसार बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आर्किटेक्ट विनोद सिंह आलीशान बैंक्वेट हॉल बनाना चाहते थे. पीएमएलए कोर्ट में ईडी ने कहा कि बरियातू की जमीन पर बनाए गए बैंक्वेट हॉल के प्रस्तावित नक्श को आर्किटेक्ट विनोद सिंह ने छह अपैल 2021 को हेमंत सोरेन को व्हाट्सएप पर भेजा था. नक्शे को ग्रिड्स कंसल्टेंट ने 12 अप्रैल 2018 को ही बनाया था. ग्रिड्स कंसल्टेंट आर्किटेक्ट विनोद सिंह की फर्म है. जिसका कार्यालय रोस्पा टावर में है. नक्शे पर विनोद सिंह ने क्लाइंट का नाम xx लिखा था, ताकि इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं मिले सके, ये नक्श किसका है.

Published at:13 Feb 2024 02:04 PM (IST)
Tags:ed interrogating Pintu and VinodPintu VinodVinod singhland scam 8.46 acres of land of BadgaiBadgai land ramesh goperamesh gopkokarashok nagarranchijharkhandformer cm hemant sorenhemant soren
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.