रांची(RANCHI)- बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने अडाणी समूह पर हजारीबाग के गोंदलपुरा गांव में जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है, विधान सभा के बाहर अडाणी वापस जाओ की तख्ती लगाये अम्बा प्रसाद ने कहा कि अडाणी समूह की गतिविधियों का विरोध करने पर निर्दोष ग्रामीणों के उपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, कंपनी यहां स्थानीय रैयतों की इच्छा के विपरीत खनन करवाने पर उतारु है. उसके हजारों कर्मी जबरन झाड़ियों को साफ कर रहे हैं, आखिर बगैर स्थानीय ग्रामीणों और ग्राम सभा की अनुमति के ये सारे काम किसके इशारे पर किये जा रहे हैं.
रैयतों ने सीएम हेमंत से मिलकर सुनाया था अपना दर्द
अम्बा ने कहा कि जब हमारे नेतृत्व में वहां के रैयतों ने सीएम हेमंत से मुलाकात कर अपना दर्द बताया था, तब सीएम हेमंत के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अडाणी को अभी खनन की अनुमति प्रदान नहीं की गयी है, जब खनन की अनुमति ही प्रदान नहीं की गयी है, तब जमीन किस आधार पर कब्जा किया जायेगा, लेकिन सीएम हेमंत के उस आश्वसन के बावजूद आज भी उसके हजारों कर्मी जंगल झाड़ साफ करते नजर आ रहे हैं, आखिर अडाणी समूह ये सारे काम वहां किसके इशारे और आदेश पर कर रहा है.
25 हजार लोगों ने निकाला था मार्च
अम्बा ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है, जब हम अडाणी के विरोध में खड़े हुए हैं, बड़कागांव प्रखंड में 25 हजार लोंगों ने अडाणी के विरोध में लंबा मार्च निकाला था. वहां की जनता किसी भी कीमत पर वहां खनन कार्य नहीं करने देगी, कंपनी की नजर हमारी जमीनों पर है. कंपनी के कर्मी फूट डालो राज करो की नीति तहत चंद लोगों को अपने साथ मिलाकर किसानों की जमीनों को लूटने पर आमादा है. लेकिन बड़कागांव प्रखंड की जनता अडाणी को वहां से पैदल भेजेगी.