पटना(PATNA)- बजट सत्र का आखिरी दिन काफी हंगामेंदार रहा, सदन के अन्दर भाजपा विधायकों के द्वारा लगातार रामनवमी हिंसा को लेकर सदन में हंगामा मचाया जा रहा था, भाजपा विधायकों के द्वारा रामनवमी हिंसा को हिन्दूओं का अपमान बताया जा रहा था.
भाजपा सदस्यों के इस हंगामें की बीच विधान सभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को सदन से बाहर निकालने का आदेश दे दिया, जिसके बाद मार्शलों के द्वारा जीवेश मिश्रा को टांग कर सदन से बाहर कर दिया गया.
सदन से बाहर निकालने जाने पर फूटा जीवेश मिश्रा का गुस्सा
मार्शलों के द्वारा सदन से बाहर निकालने जाने पर भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा का आसन पर गुस्सा फूट पड़ा, इस कार्यवाही को लोकतंत्र को शर्मशार करने वाला बताते हुए जीवेश मिश्रा ने कहा कि आज सदन के अन्दर आसन ने निर्लजता दिखलाई है, हम हिन्दूओं का अपमान नहीं सह सकते, रामनवमी हिंसा हिन्दूओं के साथ अत्याचार है और भाजपा इस सवाल को उठाती रहेगी.
रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार के कई स्थानों पर हुई थी भिड़त
यहां बता दें कि रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार सहित देश के कई स्थानों पर दो सम्प्रदायों की बीच भिड़त हो गयी थी, बिहार में सासाराम और नालंदा मुख्यरुप से इसकी चपेट में था. जिसके बाद प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवा को भी बाधित कर दिया गया था, साथ ही आम नागरिकों को अफवाह से दूर रहने की सलाह दी गयी थी.
भाजपा इस बना रही है मुद्दा
हालांकि अब स्थितियां सामान्य हो गयी है, प्रशासन की ओर से दोनों ही समुदाय के हुड़दंगियों और उत्पातियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्जनों की गिरफ्तारी भी हुई है, साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखी जा रही है. लेकिन भाजपा इसे हिन्दूओं से जोड़ कर देख रही है. इसी रामनवमी हिंसा को लेकर भाजपा सदन में हंगामा कर रही थी, जिसके बाद आसन के द्वारा जीवेश मिश्रा को सदन से बाहर निकलाने का आदेश दे दिया गया, इसका भाजपा विधायकों के द्वारा विरोध किया गया और वे सदन से वाकआउट कर चले गयें.