रांची(RANCHI)- टाइगर जगरनाथ महतो की आकस्मिक मौत से पूरे झारखंड में शोक की लहर है, आम लेकर खास तक सबों की जुबान पर एक ही चर्चा है कि दादा तुम क्यों गयें? इस राजनीतिक मंझधार में तुमसे यह उम्मीद तो नहीं थी, एक तुम ही तो थे जो हर विषम परिस्थितियों में भी आम झारखंडियों की आवाज बन कर खड़े थे. अब तुम्हारा मिशन कौन पूरा करेगा? अब झारखंडियों के हक-हुकूक बात कौन करेगा? अब 1932 की बात कौन करेगा? उसकी लड़ाई कौन लड़ेगा? इस लड़ाई को अधूरा छोड़ कर जाने की तुम्हे इतनी जल्दबाजी क्यों थी दादा? तुम इतने निष्ठुर तो नहीं थे दादा.
सीएम हेमंत ने जताया शोक
जगरनाथ महतो की मौत से हतप्रभ सीएम हेमंत ने लिखा ‘हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और नेता खो दिया.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के उद्गार
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए लिखा “अलविदा जगरनाथ दा! आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया. चेन्नई में इलाज के दौरान जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार और समर्थकों को दुःख सहन करने की शक्ति दे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जी के निधन की सूचना पाकर स्तब्ध हूं. उनका निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे.
जबकि मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जगरनाथ महतो को याद करते हुए लिखा शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के निधन की सूचना पाकर स्तब्ध हूं. उनका निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है.ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे. श्री जगरनाथ महतो बड़े भाई समान थे. आप बहुत याद आएंगे जगरनाथ दा. विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति!