TNP DESK-जैसे जैसे 2024 का महासंग्राम नजदीक आ रहा है, सियासी पार्टियों की सक्रियता तेज हो रही है, चुनावी रैलियों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी जंग की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही मीडिया संस्थानों के द्वारा भी सर्वेक्षणों की शुरुआत हो चुकी है. मुड ऑफ द नेशन के साथ ही पीएम के रुप में देश की पसंद कौन? के सर्वे किये जा रहे हैं. लेकिन इस बीच न्यूज 18 यूपी का एक सर्वे को लेकर सियासी भूचाल आता दिख रहा है. क्योंकि यह पहला सर्वे है, जिसमें पीएम चेहरे के रुप में राहुल गांधी पीएम मोदी को मात देते नजर आ रहे हैं. जहां पीएम के रुप में राहुल गांधी को 68 फीसदी लोगों ने पसंद किया, वहीं पीएम मोदी को महज 21 फीसदी ने पसंद किया. हालांकि इस सर्वे को निर्धारित अवधि से छह दिन पहले ही डिलीट कर दिया गया.
सोशल मीडिया एक्स पर हुआ था सर्वे
दरअसल News18 up ने पीएम चेहरे के रुप में देश की पसंद जानने के लिए सोशल मीडिया एक्स पर एक सर्वे की शुरुआत की थी. उसकी कोशिश पीएम फेस के रुप में देश की पसंद जानने की थी. न्यूज 18 के द्वारा लोगों के सामने तीन विकल्प दिये गयें थें. राहुल गांधी, पीएम मोदी और ममता बनर्जी, इस सर्वे को कुल सात दिन में पूरा किया जाना था, लेकिन महज एक दिन ही में इस सर्वे को डिलीट कर दिया गया. हालांकि इस एक दिन में ही इस सर्वे में कुल 37,407 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 68 फीसदी लोगों के द्वारा राहुल गांधी को पसंद किया गया. अब इसी आधार पर कांग्रेस आरोप लगा रही है, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने डिलीट सर्वे का स्क्रीन शौट को शेयर करते हुए लिखा है कि इस सर्वे को डिलीट क्यों किया? क्या यह इतना असहज था? कांग्रेस का आरोप है कि जैसे ही सर्वे में राहुल गांधी पीएम मोदी को मात देते हुए 68 फीसदी लोगों की पसंद बन कर सामने आते दिखें, इस सर्वे को डिलिट कर दिया गया.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं-