Panjab- लुधियाना के गियासपुरा इलाके से गैस रिसाव के कारण 9 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत की खबर आयी है. हालांकि अभी मृतकों के सही आंकड़ें की जानकारी उपलब्ध नहीं है, दावा किया जा रहा है कि अभी कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है, यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
गैस रिसाव के बाद अचानक से सांस लेने में होने लगी दिक्कत
बताया जा रहा है कि लोगों को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वे छटपटाकर एक के बाद एक गिरने लगें, जिसमें 9 बच्चों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ के जवान के मौके पर पहुंच गये हैं, सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है.
स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश
प्रशासन के द्वारा पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, किसी को भी उस एरिया में जाने की इजाजत नहीं है, इसके साथ ही आसपास के स्थानीय लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कह दिया गया है. स्थानीय सूत्रों का दावा है कि अभी भी 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
भगवंत मान ने जताया दुख
इस बीच सीएम भगवंत मान ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है , "लुधियाना के गियासपुरा इलाके में एक फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है। पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. और विवरण जल्द ही।"
गैस रिसाव के स्रोत की जानकारी नहीं
हालांकि यह जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं हो पायी है कि यदि यह गैस रिसाव है तो यह रिसाव कहां से हो रहा है, उसका स्त्रोत क्या है, पूरे इलाके में अभी अफरातफरी की स्थिति है, हर किसी का अपना अपना कयास है, लेकिन प्रशासन के द्वारा फिलहाल गैस रिसाव के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं दी गयी है.