TNP DESK:शायद ही किसी व्यक्ति को ऐसा पता हो कि आचार्य चाणक्य कौन थे . उन्हें अपने समय के एक बड़े विद्वान के रूप में माना जाता था. चाणक्य ने अपने समय में कई नीतियाँ रची जो मानव जाति के हित के लिए महत्वपूर्ण थीं . कहा जाता है कि जो व्यक्ति आचार्य चाणक्य की साथ में रहता है , उसका जीवन सुखी और समृद्ध होता है . चाणक्य ने अपने सहयोगियों में इंसानों के लिए क्या सही है और क्या गलत, इस पर भी कई बातें कही हैं. इस खबर में हम उन जगहों के बारे में बताते हैं जहां किसी व्यक्ति को कभी घर नहीं खरीदना चाहिए और न ही वहाँ रहना चाहिए. माना जाता है कि इन जगहों पर घर खरीदने वाले जीवन भर की परेशानी का कारण बन सकते हैं.
जहां कानून का भय न हो
आचार्य चाणक्य के अनुसार, आपको ऐसी जगह पर अपना घर नहीं रखना चाहिए जहां लोगों को कानून या लोक लाज का डर नहीं हो. यदि आप इस प्रकार की स्थिति मे घर बना सकते हैं, तो कई प्रकार की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है . और इसके साथ साथ आप अपने परिवार को भी परेशानी मे डाल सकते है.
जहां पर काम न मिले
चाणक्य नीति के अनुसार, आपको कभी भी एक ऐसी जगह पर घर नहीं खरीदना चाहिए जहां पर आपको कोई भी काम करने का साधन न मिले. क्योंकि इंसान जब भी अपने रहने के लिए जगह देखता है तो वो इस बात का जरूर ध्यान रखता है की आस पास में ऐसे जगह जरूर हो जहां पर वो अपने कम कर सके और वहाँ उसे रोजगार के साधन मिल सके. अगर बिना रोजगार के साधन वाली जगह में घर लेते है तो उसके बाद आपको उम्र भर अफसोस करना पड़ेगा.
जहां बुरे लोग रहते हो
इंसान को ये सोच कर अपना घर बनाना चाहिए की वहाँ पर कैसे लोग रहते है. जो मुसीबत पड़ने पर उनकी मदद करे साथ ही साथ उनके साथ भाईचारे के साथ रहे. क्योंकि अगर आसपास के लोग बुरे होंगे तो वहाँ रहने वाले लोग भी परेशानी में पड़ सकते है.
नोट:- ये खबर सामान्य मान्यतों पर लिखी गई है THE NEWS POST इस पूरे खबर की पुष्टि नहीं करता है.