टीएनपी डेस्क (TNP DESK):हिंदू ग्रंथ के मुताबिक आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक 9 दिन नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. जिसमें 9 दिनों तक माता दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, और लोग नाच-गाकर अपने-अपने तरीके से व्रत रखकर माता की भक्ति करते हैं और खुशियां मनाते हैं. सभी नौ दिनों में देवी की कृपा पाने के लिए अलग-अलग उपाय करते हैं और अपना जीवन खुशहाल बनाने के लिए माता से प्रार्थना करते हैं. वैसे तो सभी जाति के लोग माता दुर्गा की आराधना करते हैं लेकिन बंगाली समुदाय के लोग खासकर दुर्गा पूजा का पर्व अपने तरीके से मनाते हैं.
कब हो रहा है माता दुर्गा का आगमन
वहीं पूरे देश भर में 9 दिनों तक दुर्गा पूजा की धूम होती है, कई जगहों पर भव्य पंडाल भी बनाया जाता है, कोलकाता की बात करें तो वहां बहुत ही भव्य तरीके से माता दुर्गा के आगमन की खुशी मनाई जाती है, वही झारखंड के जमशेदपुर में भी तरह-तरह के भव्य पंडाल बनाए जाते हैं. जिसमें भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. आगे जानिए साल 2023 में कब देवी दुर्गा के आराधना का ये पर्व शुरू होगा.
किस वाहन पर सवार होकर आएंगी देवी?
आपको बताये कि साल 2023 में पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 14 अक्टूबर शनिवार की रात 11 बजकर 25 मिनट से 15 अक्टूबर रविवार की रात 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगी, क्योंकि प्रतिपदा का सूर्योदय 15 अक्टूबर को होगा इसलिए 15 अक्टूबर से ही शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी, और ये उत्सव पूरे 9 दिनों तक यानी 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.
नौ दिनों के लिए अपने मायके आती हैं माता
आपको बताये कि मान्यताओं के अनुसार माता दुर्गा नवरात्रि में देवलोक से उतरकर पृथ्वीलोक में अपने मायके 9 दिनों के लिए आती है. जिनके स्वागत में लोग पूजा-पाठ ओर उत्सव मनाते हैं. वहीं माता नौ दिनों के बाद फिर से अपने देवलोक में लौट जाती हैं. जिस दिन माता धरती पर आती है, उसी दिन से नवरात्रि की शुरुआत होती है.
जानें सोमवार को माता के आगमन पर क्या होता है
वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार और रविवार को यदि माता का आगमन होता है, तो मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती है, शनिवार और मंगलवार को नवरात्रि की शुरुआत होने पर माता घोड़ा पर सवार होकर आती है. गुरुवार या शुक्रवार को नवरात्रि की शुरुआत होने पर माता डोली पर बैठकर, तो बुधवार से नवरात्रि शुरू होने पर माता नाव पर सवार होकर आती हैं, साल 2023 में नवरात्रि की शुरुआत सोमवार यानी 15 अक्टूबर से होगी, इसलिए इस बार माता हाथी पर सवार होकर आएंगी.जिस साल माता दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती है, उस साल बारिश बहुत होती है. जिससे देश में सुख समृद्धि बढ़ती है.