टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : घर की सुख समृद्धि के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. पूजा-पाठ हो या फिर उपाए, लोग कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते. लेकिन फिर भी उनका मनचाहा काम नहीं हो पता. कभी सोचा है ऐसा क्यों? आपके हर प्रयास के बाद भी अगर आप विफल होते हैं, तो उसका कारण कुछ और नहीं बल्कि आपके घर का वास्तु है. हां, घर का वास्तु आपके जीवन और आपके सफलता में लिए बहुत मायने रखता है. आपका एक ऐसा मित्र तो ज़रूर होगा जिसे हमेशा ही आर्थिक परेशानी रहती हैं. उसके सर पर कर्ज का पहाड़ रहता है और उसकी सेविंग्स भी ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाती. ज़्यादा खर्च करना इसका एक कारण भले ही हो सकता है, लेकिन अक्सर बचत करने वालों के साथ भी आर्थिक समस्या होती है. तो चलिए जानते है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें आर्थिक समस्या दूर करने के लिए घर में क्या कुछ चमत्कारी चीज़े रखनी चाहिए. जो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें.
1. धातु का कछुआ
कछुआ को भगवन विष्णु का अवतार माना जाता है. आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए घर के उत्तर दिशा में कछुआ रखना चाहिए. ध्यान रखें कि कछुआ चांदी, पीतल या कांसे का ही हो. वास्तु के अनुसार धातु का कछुआ शुभ माना जाता है. इससे घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है और घर में धन लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
2. मोर पंख
मोर पंख भगवन कृष्ण से संबंध रखता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में मोर पंख रखा जाता है वहां भगवन कृष्ण का वास होता है. और घर में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है. मोर पंख से देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होकर आपके घर-जीवन में वैभव प्रदान करती है.
3. लघु नारियल
लघु नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है. यह कोई सामान्य नारियल नहीं होता. बल्कि पूजा-पाठ में इस्तेमाल किए जाने वाले नारियल से काफी छोटा होता है. घर में इसे रखने से धन्य और धान्य दोनों की ही कमी नहीं होती.
4.कमलगट्टे की माला
कमलगट्टे की माला बेहद शुभ मानी जाती है. घर में कोई भी मंगल कार्य हो, इसका उपयोग जरूर किया जात है. अगर आपके घर में आर्थिक समस्या हो और आप उससे निजाद पान चाहते हो तो कमलगट्टे की माला आपकी सहायता कर सकती है. आपको रोजाना अपने इष्टदेव को याद करते हुए कमलगट्टे की माला का जाप करना है, फिर देखिए आपके घर में धन की संबंधित परेशानी काभी नहीं होगी. वस्तु शस्त्र के अनुसार कमलगट्टे की माला का जाप करने से धन का मुख्य मार्ग खुल जाता है.
5 चांदी के हाथी
हिन्दू शस्त्र में हाथी को बेहद शुभ कहा गया है. हाथी को मां लक्ष्मी की सवारी भी माना जाता है. घर में इसका सकारात्मक प्रभाव होता है. नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलती है और घर से सभी नकारात्मक बाधा दूर हो जाती है.