टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि धर्म ग्रंथो में भी माता तुलसी को आध्यात्मिक माना गया है, तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को अतिप्रिय होता है, तुलसी के पौधे को साक्षात लक्ष्मी का रूप माना जाता है. यदि सनातन धर्म के लोग अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं और नियमित रूप से उसकी पूजा अर्चना करते हैं, उसकी सेवा करते हैं तो इसके फल से आपको कभी भी जिंदगी में कष्ट नहीं झेलने पड़ते और ना ही आपको आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है.
यदि आपने तुलसी पौधे को सही जगह पर नहीं लगाया, तो आप हो जायेंगे बर्बाद
वहीं तुलसी का पौधा घर में लगाने को लेकर बहुत सारे नियम और धर्म बताए गए हैं, जो अपने आप में अलग है, यदि आप इस नियम से अपने घर में तुलसी के पौधे को लगाते हैं तो आपके घर में कभी भी आर्थिक तंगी परेशान नहीं करती है और आप हमेशा खुश रहते हैं. आपके घर में धन-धान्य हमेशा भरा रहता है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि तुलसी का पौधा किस जगह पर और किस दिशा में लगाना चाहिए, क्योंकि यदि आपने तुलसी पौधे को सही जगह पर नहीं लगाते है, तो यह आपकी बर्बादी की वजह भी बन जाता है.
तुलसी का पौधा कभी भी छत पर नहीं लगाना चाहिए
वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा बुध का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए जिन लोगों का धन का संबंध बुध ग्रह से होता है, ऐसे लोगों को तुलसी का पौधा कभी भी छत पर नहीं लगाना चाहिए.बुध का संबंध बुद्धि के साथ धन से भी है, बुध को व्यापार का भी स्वामी माना जाता है, इसलिए छत पर तुलसी को नहीं लगाना चाहिए.
तुलसी के पौधे को कभी गंदे स्थान पर नहीं लगाना चाहिए
वहीं तुलसी के पौधे को कभी गंदे स्थान पर नहीं लगाना चाहिए,इसे हमेशा साफ सुथरे जगह पर लगाना चाहिए.वरना इससे तुलसी का अपमान होता है, और आपको इसके बुरे परिणाम भुगतना पड़ता है.
तुलसी के पौधे के लिए उत्तर, उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए
वास्तु के अनुसार घर में तुलसी के पौधे के लिए उत्तर, उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.
तुलसी के पौधे को भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में ना लगाएं
वहीं यदि आप आंगन में तुलसी का पौधा लगाते है, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसे भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में ना लगाएं. वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. तुलसी के पौधे को हमेशा साफ सुथरा जगह पर रखना चाहिए.