टीएनपी डेस्क (TNP DESK):जरुरत पड़ने पर कई लोग दूसरे से उधार ले लेते हैं लेकिन धीरे-धीरे यह उधार इतना बढ़ जाता है कि इसे चुका पाना मुश्किल हो जाता है. इसकी वजह से लोग मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार हो जाते हैं. उन्हे कर्ज की चिंता इतना ज्यादा परेशान कर देती है कि लोगों को जीवन में आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है. कई बार लोग लाख कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी कर्ज को नई भर पाते हैं. अगर आप भी इस तरीके की कोई परेशानी से जूझ रहे हैं तो हम आपको आज कुछ वास्तु के नियम बतानेवाले हैं जिससे कर्ज से बहुत जल्दी मुक्ति मिल सकती है.
इस तरह मिलती है कर्ज से मुक्ति
यदि आप भी किसी से कर्ज ले चुके हैं और चूका पाने में असमर्थ हैं तो आपको वास्तु के कुछ नियम करना चाहिए. वास्तु के नियम के अनुरूप घर के दक्षिण पूर्व दिशा में एक कांच की कटोरी में कपूर रखना चाहिए. ऐसी मान्यताएं कि ऐसा करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाती है.
किचन में करें एक समय का भोजन
वहीं वास्तु का दूसरा नियम यह कहता है कि रसोई में कम से कम एक समय का भोजन करना चाहिए. वहीं भोजन बर्तन में बिल्कुल भी जूठा नहीं छोड़ना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
गुरुवार के दिन भूलकर भी ना लें कर्ज
वही वास्तु के अनुसार अगर आप किसी से कर्ज ले रहे हैं तो फिर आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गुरुवार के दिन कभी भी किसी से कर्ज नहीं लेना चाहिए. वरना उसे उतारने में बहुत मुश्किल आती है.
माता लक्ष्मी को लगायें खीर का भोग
यदि आप कर्ज की परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको वास्तु के अनुरूप सोमवार को खीर बनाकर माता लक्ष्मी को भोग लगाना चाहिए और पूरे परिवार में सभी को प्रसाद खाना चाहिए.ऐसी मान्यता है कि इससे धन संपदा में वृद्धि होती है ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है.