टीएनपी डेस्क(TNP DESK):वास्तु का हमारे जीवन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है.हमारे जीवन से जुड़े हर चीज वास्तु को काफी ज्यादा प्रभावित करता है.आपको बता दे कि बहुत से लोगों को टूटी-फूटी चीजें घर में रखने की आदत होती है लेकिन ऐसा करना आपकी कंगाली की वजह बन सकता है कैसे चलिए जानते है.
टूटी फूटी चीजें रखने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है
आपको बता दे कि घर में टूटी फूटी चीजें रखने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और सक्रात्मकता खत्म हो जाती है.जिससे आपके घर की प्रगति रुक जाती है. सुख समृद्धि नहीं आती है. वही माता लक्ष्मी भी आपसे रूठ जाती है.आप एक-एक रुपये के लिए तरस जाते है. कंगाली आपके घर में वास करने लगती है.ऐसे में आज हम आपको ऐसी पांच चीजों के नाम बताने वाले है जिनको घर में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. अगर रखा हुआ है तो आज ही उसे फेंक दे.वरना आप काफी ज्यादा परेशान हो सकते है वह कौन सी चिज़े है चलिए जानते है.
रुकी हुई घड़ी
आपको बता दे कि बहुत से लोग नई घड़ी तो ले आते है लेकिन पुरानी घड़ी को घर में ही रखते है लेकिन ऐसा करना आपके वास्तु पर बुरा प्रभाव डाल सकता है.ख़राब या रुकी हुई घड़ी को घर में कभी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आपकी प्रगति रुक जाती है.आपके काम में बाधा आने लगती है.वही घर में सुख समृद्धि भी कम हो जाती है.अगर आपके घर में खराब पड़ी खड़ी है तो उसको तुरंत घर से बाहर रखें वहीं अगर सेल खत्म हो गई है तो उसको भरवा कर सही टाइम सेट करें.
मुरझाया हुआ फूल
घर में कभी भी मुरझाया हुआ फूल नहीं रखना चाहिए.मुरझाया फूल नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है.इसलिए अगर आपके घर में भी मुरझाया हुआ है या सुखा फूल रखा हुआ है तो तूरंत बाहर फेंक दें.आप चाहे तो ताज़ा फूल घर में रख सकते है.
उलझे हुए तार
आपको बता दे कि घर में उलझे हुए तार नहीं रखना चाहिए. बहुत से लोग इलेक्ट्रॉनिक काम को करने के बाद पुराने चीजों को घर में ही रख देते है.जिसमे उलझे हुए तार भी होते है. अगर आपने भी घर में उलझे तार रखे है तो सुलझा कर सही तरीके से रखे. वरना घर से बाहर निकाल दे.उलझे हुए तार आपकी किस्मत को ख़राब करते है और आपके घर नकरात्मकता आती है.जिससे आपको आर्थिक परेशानी घेर लेती है और आप काफी ज्यादा परेशान हो जाते है.
टूटे स्टील या कांच के बर्तन
आपको बता दें कि कभी भी घर में टूटे स्टील या कांच के बर्तनों को नहीं रखना चाहिए.टूटे या टेढ़े मेढ़े बर्तन आपके घर में कंगाली की वजह बनते है.इसलिए अगर आपके घर में ऐसे कोई भी बर्तन है तो इसे कचरे में फेंक दें.
टूटा झाड़ू
घर में कभी भी भूल कर टूटा झाड़ू नहीं रखना चाहिए. आपको बता दें कि हिंदू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है.इसलिए अगर आप टूटा झाड़ू रखते है तो माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती है और आपके घर में आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं, आप पैसे के लिये मोहताज हो जाते है. इसलिए भूल कर भी घर में टूटा झाड़ू नहीं रखना चाहिए.
