टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सावन भगवान शिव को समर्पित एक पावन महीना है. जिसका हर एक दिन शुभ फलदाई होता है. वहीं सावन में पड़ने वाले हर शनिवार का एक अलग ही महत्व होता है. धन प्राप्ति के लिए सावन का हर शनिवार महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं 26 अगस्त यानी आज सावन का आखिरी शनिवार है. इस दिन ज्येष्ठ नक्षत्र का सहयोग भी है. जिसकी वजह से ये शनिवार विशेष फलदाई है. इस दिन शनि संबंधी हर समस्या का निवारण किया जा सकता है.
सावन का आखिरी शनिवार आर्थिक दृष्टि से है महत्वपूर्ण
सावन के अंतिम सोमवार को सभी राशि के लोग कुछ उपाय करके आर्थिक समस्या और कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं. स्वस्थ आयु की रक्षा का भी फल सावन के शनिवार में कुछ उपाय करने से मिलते हैं. इसके साथ ही दुर्घटना से आपकी जान की रक्षा भी होती है. वहीं आज हम आपको बताते हैं कि किन राशि के लोगों को कौन-कौन से उपाय करने चाहिए.
जानें किस राशि के लोगों को क्या करना चाहिए उपाय
मेष राशि-आप बताएं कि सभी राशियों का अलग-अलग ग्रह नक्षत्र होता है, तो सबसे पहले बात करेंगे मेष राशि की तो मेष राशि के लोग सावन के आखिरी शनिवार को शिवजी के ऊपर बेलपत्र चढ़ायें और शनि मंत्र का जापकरें. इससे आपकी आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी.
वृष राशि- इसके साथ ही वृष राशि के लोग पीपल पेड़ के नीचे दीया जलाएं और भगवान शिव के महामंत्र नमः शिवाय का जाप करें इससे आपको हर समस्या से निजात मिल जाएगी.
मिथुन राशि- शनि मंत्र का जाप करें और पीपल का पौधा लगाए इससे आपको शनि ग्रह से मुक्ति मिलेगी.
कर्क राशि- पीपल के नीचे दीपक जलाएं और भोजन का दान करें.
सिंह राशि- शिव मंत्र का जाप करें और गरीबों में सिक्कों का दान करें.
कन्या राशि- शिव जी के बेलपत्र अर्पित करें और दीया जलाएं.
तुला राशि- काली दाल का दान करें और शिव मंत्र का जाप करें.
वृश्चिक राशि- शनि मंत्र और शिव मंत्र का जाप करें जिससे आपकी सारी आर्थिक समस्या दूर हो जाएंगे.
धनु राशि- खाने-पीने की चीजों को गरीबों में दान करें और शनि मंत्र का जाप करें.
मकर राशि- शिवजी को जल अर्पित करें और दीया जलाएं.
कुंभ राशि- शिव मंत्र का जाप करें और काली चीजों का दान करें.
मीन राशि- शनि मंत्र का जाप करें और पीपल का पौधा लगाए.