टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बहुत से लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि वह कमाते तो बहुत है, लेकिन उनके घर में धन नहीं टीकता है. इस बारे में चाणक्य ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि माता लक्ष्मी चंचल स्वभाव की है, कभी एक जगह नहीं ठहरती है, वहीं जो भी इंसान चोरी, जुआ, बेईमानी या दुसरे का हक छीनकर धन कमाता है, उसके घर में कभी धन नहीं टिकता है.
11वीं वर्ष में आने तक ऐसा कमाया हुआ धन नष्ट हो ही जाता है
आचार्य चाणक्य ने बेईमानी से कमाये गये धन की व्याख्या करते हुए कहा है कि गलत तरीके से कमाया गया धन किसी भी आदमी के पास ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता, ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक इस तरह का धन आपके घर में रह सकता है, लेकिन उसके बाद वह शीघ्र ही नष्ट हो जाता है.11वीं वर्ष में आने तक ऐसा कमाया हुआ धन नष्ट हो ही जाता है.
इंसान को हमेशा मेहनत और ईमानदारी से ही पे कमाना चाहिए
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को हमेशा मेहनत और ईमानदारी से ही पे कमाना चाहिए, सही तरीके से कमाया हुआ धन लंबे समय तक आपके घर में रहता है, और घर में हमेशा खुशहाली बनाए रखता है, इसलिए यदि आप धन को लंबे समय तक घर में रखना चाहते है, तो इन बातों का जरुर ख्याल रखे.