TNP DESK: मार्गशीर्ष पूर्णिमा बहुत शुभ और पवित्र तिथि मानी जाती है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण, विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा, दान-पुण्य और जप अनेक गुना फल देता है.
लेकिन कुछ गलतियाँ ऐसी हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए, वरना पूजा का फल कम हो जाता है और माना जाता है कि मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये गलतियाँ....
सुबह देर तक न सोएं
इस दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान एवं पूजा करना अत्यंत शुभ माना गया है. देर तक सोने से शुभ फल कम होता है.
घर में अंधेरा न रखें
मां लक्ष्मी उजाले और स्वच्छता में निवास करती हैं. इसलिए घर को साफ-सुथरा रखें और शाम के समय दीपक अवश्य जलाएँ.
किसी की निंदा या अपमान न करें
इस दिन किए गए कर्म अत्यंत प्रभावशाली माने जाते हैं. किसी का अपमान, निंदा या गलत व्यवहार अशुभ फल देता है.
बिना शुद्धि के पूजा न करें
गंदे कपड़ों में पूजा, अस्वच्छ पूजा-स्थान, या बिना संकल्प पूजा करना वर्जित माना गया है।.
अनाज या भोजन बर्बाद न करें
मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर भोजन को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. इसलिए अन्न का अपमान नहीं करना चाहिए.
कर्ज़ लेना या देना न करें
इस दिन धन संबंधी लेन-देन विशेषकर कर्ज़ देना-लेना अशुभ माना जाता है और आर्थिक समस्याएँ बढ़ सकती हैं.
तामसिक भोजन न करें
मांस, मदिरा, लहसुन-प्याज जैसे तामसिक भोजन से बचने की सलाह दी जाती है.
