टीएनपी डेस्क : सावन के इस पवित्र महीने में सोमवारी के अलावा कई सारे व्रत त्योहार होते हैं. जैसे की अभी ही अगस्त में सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाली तीज का त्योहार आने वाला है. हरियाली तीज हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलायें निर्जला व्रत रखती हैं. इस व्रत में सुहागिन महिलाओं द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस साल 7 अगस्त को सुहागिन महिलायें यह पर्व मनायेंगी. इस दिन दान करने से भी घर में सुख समृद्धि आती है. इस आर्टिकल में पढिए की हरियाली तीज पर क्या दान करना चाहिए.
इन चीजों का करें दान
हरियाली तीज के शुभ दिन पर सुहागिन महिलाओं को वस्त्र, सुहाग की चीजें, अन्न में चावल व गेंहू, फल में खीरे के साथ अन्य 4 तरह के फलों का दान करना चाहिए. ऐसी भी मान्यता है कि, सुपारी भगवान श्री गणेश का रूप है, इसलिए भगवान शिव और माता पार्वती के साथ सुपारी के रूप में भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसे में तीज पर सुपारी का दान करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है. साथ ही दीप दान करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. माना जाता है कि इस दिन पर इन सभी चीजों का दान करने से घर में खुशहाली आती है. खासकर रिश्तों में पड़ी कड़वाहट भी दूर होती है.
हरियाली तीज का महत्व
सावन के महीने में की गई हरियाली तीज की सुहागिनों के लिए खास महत्व रखता है. इस व्रत को करने से सुहागिनों को सदा सुहागिन होने का वरदान मिलता है. भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन होने के मौके पर इस त्योहार को मनाया जाता है. कहा जाता है कि, भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तप किया था. माता पार्वती के कठोर तप से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन ही मां पार्वती को अपनी पत्नी रूप में स्वीकार किया था. तब से ही सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अखंड सौभाग्य के प्रतीक के रूप में हरियाली तीज मनाने की परंपरा शुरू की गई.
Disclaimer : इस आर्टिकल में बताए गए उपाय या लाभ केवल सामान्य सूचना के लिए है. इस आर्टिकल में लिखी गई बातों का समर्थन वैज्ञानिक तौर पर नहीं करते हैं. इस आर्टिकल में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों और लेखों से लिया गया है.