टीएनपी(TNP DESK): तुलसी के पौधे का सनातम घर्म में काफी ज्यादा महत्व माना जाता है. जिसका कई धर्म ग्रथों में भी व्याख्या किया गया.इसे देवी के रुप में पूजा जाता है.इसका पौधा हर सनातनी के घर के आंगन में देखने को मिल जायेगा. जिसकी लोग आरोधना करते है. ये काफी शुभ माना जाता है. वहीं इसका धर्म के साथ आयुर्वेद और वैज्ञानिक महत्व भी है. इसको लोग औषधी के रुप में भी इस्तेमाल करते है.जिसको सर्दी जुकाम जैसी छोटी मोटी बीमारियों के लिए उपयोगी माना जाता है.
तुलसी की मंजरी को काफी शुभ माना जाता है
जिस घर में भी तुलसी का पौधा लगा होता है. वहां नाकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है.वहीं तुलसी की सेवा से लोगों के घर माता लक्ष्मी का वास होता है, और साकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है. वहीं तुलसी के पौधे में जब मंजरी आ जाती है, तो ये और ज्यादा शुभ माना जाता है. यदि आपके घर के आंगन में लगी तुलसी के पौधे में मंजरी आ गई है, तो उसको तोड़ने से पहले आपको इन तीन बातों को ध्यान देना जरुरी है, जिसको हम आगे इस आर्टिकल में बतानेवाले है. इसको यदि आप ध्यान देते है, तो आपके घर से आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी, और आपका पूरा परिवार हमेशा सुखी रहेगा.
तुलसी की मंजरी तोड़ने से पहले करें ये काम
आपको बताये कि तुलसी में लगी मंजरी को तोड़ने से पहले आपको कई बातों को ध्यान देना चाहिए जिसमें सबसे पहली बात यह है कि जब मंजरी भूरे रंग की हो जाए तभी आप उसे तोड़े.वहीं इसको तोड़ने से पहले माता तुलसी से मंजरी तोड़ने के लिए आज्ञा लें और उसके बाद निवेदन करें, और फिर इसके बाद मंजरी को तोड़े.
मंजरी को भगवान बिष्णु को करें अर्पित
आपको बताये कि तुलसी की मंजरी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय है जिसको आप अगर करते हैं तो आर्थिक तंगी से आपको राहत मिलेगी.घर में धन धान्य बढ़ेगा, और सुख शांति आयेगी. जब भी आप तुलसी की मंजरी को तोड़ते हैं तो इसको भगवान विष्णु पर चढ़ायें, इससे माता लक्ष्मी के साथ भगवान बिष्णु का आशीर्वाद भी आपको मिलता है.
घर में नहीं रुक रहा है पैसा तो करें ये उपाय
वहीं यदि आपके घर में धन नहीं रुक रह है तो इसके लिए आप सबसे पहले एक लाल कपड़ा लें और उसमे मंजरी को बांध लें और उसको उस स्थान पर रख दें, जहां आप धन दौलत आदि रखते है, आप चाहे तो घर की तिजोरी और अलमारी में भी इसे रख सकते है. ऐसा करने से धन में स्थिरता आती है.
घर की शांति के लिए करें ये काम
वहीं अगर आपके घर में गृह क्लेश और सदस्यों में अनबन होती रहती है, तो इसके लिए गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिलाकर अपने पूरे घर में छिड़के. ऐसा करने से घर में शांति बनी रहती है.