टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत अधिक महत्व माना गया है. साल में कुल 24 एकादशी आती है, जिसका अपना अपना महत्व धर्म ग्रंथों में बताया गया है. वहीं फरवरी महीने में पड़नेवाली जया एकादशी को अधिक फलदायी माना गया है, जिसको करने से भक्त के जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती है. आपको पता होगा कि एकादशी का व्रत रखने पर भगवान बिष्णु की आराधना की जाती है, लेकिन आज हम आपको जया एकादशी से जुड़े कुछ ऐसी बातों की जानकारी देंगे, जिसके पालन से आप आर्थिक परेशानी और जीवन के बाधाओं को दूर कर सकते है.
तुलसी की आराधना करके आप भगवान बिष्णु को प्रशन्न कर सकते है
आपको बताये कि आज 20 फरवरी के दिन जया एकादशी का व्रत भक्तों ने रखा है, जया एकादशी फरवरी महीने की आखिरी एकादशी है. ये व्रत बेहद खास माना जाता है,जिसको करने से व्यक्ति के जीवन में भूत पिशाच का भय नहीं रहता है. एकदशी के दिन सभी लोग भगवान बिष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करते है, क्योंकि माता लक्ष्मी बिष्णु जी की पत्नी है, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे कि तुलसी की आराधना करके कैसे आप भगवान बिष्णु को प्रशन्न कर सकते है.
जया एकादशी के दिन करें तुलसी से जुड़ा ये चार शुभ काम
आपको बताये कि माता तुलसी भगवान बिष्णु के अतिप्रिय है. इसलिए जया एकादशी के दिन माता तुलसी की उपासना करना शुभ माना जाता है. इसलिए जय एकादशी के दिन तुलसी से जुड़ा कौन-कौन सा शुभ काम करना चाहिए ये आपको बताते है.
तुलसी माता की उपासना जरूर करनी चाहिए
जया एकदशी के दिन तुलसी माता की उपासना जरूर करनी चाहिए, क्योंकि माता तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय है, इस दिन तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं, और आपके जीवन से आर्थिक परेशानी दूर करते है.
भोग में तुलसी दल का इस्तेमाल करना चाहिए
वहीं जया एकादशी के दिन भोग में तुलसी दल का इस्तेमाल करना चाहिए,ऐसा करने से व्यक्ति की सभी आर्थिक समस्याएं दूर होती जाती हैं.
दिन 11 बार तुलसी की परिक्रमा करनी चाहिए
वहीं इस दिन 11 बार तुलसी की परिक्रमा करनी चाहिए, और घी का दीपक भी जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख शांति आती है.
तुलसी माता को लाल चुनरी चढ़ाना चाहिए
इसके अलावा जया एकादशी के दिन तुलसी माता को लाल चुनरी चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से दांपत्य जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.