टीएनपी डेस्क: आज के समय में पैसों की तंगी से परेशान कौन नहीं है. उस पर से ये बढ़ती महंगाई लोगों की पॉकेट पर डाका डाल रही है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि, उसके पास कम से कम इतने पैसे हो, जिससे वह अपना और अपने परिवार का गुजारा कर सके. वहीं, कई लोग ऐसे होते हैं जिनकी कमाई तो अच्छी खासी होती है, लेकिन फिर भी घर में तंगी चलते रहती है. ऐसे में वे कई तरह के उपाय तो करते हैं लेकिन फिर भी हाथ खाली ही रह जाती है. ऐसे में इन परेशानियों से निपटने के लिए सिर्फ एक ही उपाय काम आता है, वास्तु शास्त्र.
आर्थिक स्थिति के लिए ‘मनी प्लांट’ का पौधा काफी असरदार
वास्तु शास्त्र का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है. पुराने समय से ही हमारे पूर्वज घर बनवाने से लेकर घर में सजावट करने तक कई काम वास्तु शास्त्र के अनुसार ही करते आए हैं. ऐसे में आर्थिक तंगी से निपटने के लिए भी वास्तु शास्त्र में कई उपाय दिए गए हैं. इन्हीं उपायों में से एक है ‘मनी प्लांट’ का पौधा. जी हां, ‘मनी प्लांट’ का पौधा दिखने में भले ही छोटा होता है, लेकिन इसका प्रभाव काफी शक्तिशाली होता है. घर में ‘मनी प्लांट’ का पौधा रखना काफी शुभ माना जाता है. हालांकि, ये पौधा अपना चमत्कार तभी दिखा पाएगा जब ये वास्तु के हिसाब से घर के सही कोने में रखा गया हो. ‘मनी प्लांट’ के पौधे को लगाने के लिए भी वास्तु शास्त्र में कुछ नियम दिए गए हैं. जिन्हें अपनाकर आप अपनी तंगहाली को दूर कर सकते हैं.
‘मनी प्लांट’ के पौधे की सही दिशा
‘मनी प्लांट’ के पौधे को लगाते वक्त हमेशा सही दिशा का ध्यान रखना जरूरी होता है. इस पौधे को आम पेड़-पौधे की तरह आप घर में कहीं नहीं लगा सकते. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ‘मनी प्लांट’ के पौधे को हमेशा घर में अग्नि कोण यानी दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है. क्योंकि, सुख-समृद्धि के देवता भगवान गणेश और शुक्र गृह इसी दिशा का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में इस दिशा में ‘मनी प्लांट’ का पौधा लगाने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और साथ ही में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है. घर में पॉजिटिव एनर्जी यानी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इसलिए भूलकर भी ‘मनी प्लांट’ के पौधे को किसी ओर दिशा में न लगाएं. वरना लाभ की जगह भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.
‘मनी प्लांट’ कभी सूखे नहीं
घर में ‘मनी प्लांट’ का पौधा सिर्फ लगाना काफी नहीं होता है. इसकी उचित तरीके से देखभाल भी करनी पड़ती है. ध्यान रहे की, ‘मनी प्लांट’ का पौधा घर में कभी भी सुखना नहीं चाहिए. क्योंकि, अगर यह पौधा सुख गया तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो सकती है. इसलिए हमेशा पौधे में पानी देते रहे और अगर कोई पत्ता सुख रहा हो तो उसे तुरंत हटा दें.
जमीन से स्पर्श न होने दें
‘मनी प्लांट’ का पौधा तेजी से बढ़ता है और जमीन पर फैलने लगता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि, ‘मनी प्लांट’ का पौधा जमीन पर ना फैले. इसे अशुभ माना जाता है. इसलिए जब पौधा बढ़ने लगे तो उसे रस्सी के सहारे ऊपर की दिशा में कर दें जिससे यह ऊपर की ओर बढ़े. ऊपर की ओर बढ़ने से यह काफी शुभ होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न माध्यमों से ली गई है. इसमें दी गई किसी भी जानकारी का कोई भी वैज्ञानिक पुष्टि नहीं है. इसलिए इस तरह के किसी भी जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.