टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : नवरात्रि शुरू होने वाला है ऐसे में चारों ओर तैयारी शुरू हो गई है. बाजारों में पंडाल बनने शुरू हो गए हैं. वहीं घर में भी इसकी तैयारी में लोग जुट गए हैं. ऐसे में तैयारी में लोग कई सारे ऐसे सजावट के सामान लेंगे और पूजा पाठ के सामान लेंगे जो नवरात्र में जरूरी हो. यदि आप भी इसकी तैयारी के लिए सामान खरीदने वाले हैं तो इन चीजों को जरूर शामिल कीजिए. इसे शामिल करने से नौकरी व्यापार जैसी चीजों में काफी लाभ मिलेगा.
हाथी पर सवार होकर आएंगी माँ दुर्गा
इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर को शुरू होने वाला है. जो अगले 10 दिनों तक चलेगा. हिंदू रीति रिवाज में ऐसा मानना है की मां दुर्गा हर बार अलग-अलग रथ पर आती है. वैसे में ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार दुर्गा मां हाथी पर सवार होकर आने वाली है. नवरात्र में जब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती है तो इससे बहुत ही शुभ माना जाता है. माता ऐसे में काफी खुश रहती हैं. कहा जाता है कि यह जीवन का सबसे सुख समृद्धि बढ़ाने का संकेत है.
इसे रखने से मिलेंगे कई लाभ
वहीं अब उन सामग्रियों की बात करें जो पूजा के वक्त घर पर रखने से धन और व्यापार का लाभ होता है. तो इसमें वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हाथी का जोड़ा रखने का विशेष महत्व है. इसे घर में एक पॉजिटिव एनर्जी बनती है. आप अच्छा महसूस करेंगे और आपको एक प्रकार के मन को शांति मिलेगा. इस हाथी की जोड़ी के बारे में ऐसा मानना है कि यदि आप अपने घर और दफ्तर के उत्तर या दक्षिण दिशा में से रखते हैं तो यह काफी शुभ होता है. मगर यह जरूरी है कि आप इसे जोड़ में रखें.
उत्तर दिशा की ये मान्यता
ऐसा इसलिए कहा जाता है कि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार यह मानना है कि उत्तर दिशा में ही धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की दिशा होती है. इस दिशा पर हाथी के जोड़े को रखने से धन की प्राप्ति होती है. वही आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी आने से जीवन के काफी अनबन दूर हो जाते हैं. रिश्तो में मिठास बढ़ती है और आपकी सारी चिंताएं भी दूर हो जाएगी.