टीएनपी डेस्क (TNP DESK): रंगो का त्यौहार होली को दो दिन ही बाकि हैं ऐसे में लोग इसको लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन वहीं एक इसकी तारीख को लेकर भी लोगों में काफी ज्यादा कन्फ्यूजन देखा जा रहा है. कुछ लोग 14 मार्च को होली की बात कह रहे हैं तो कुछ लोग 15 मार्च को कह रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको होली की सही तारीख और होलिका दहन के लिए सही मुहूर्त के बारे में बताएंगे.
रगों उत्साह का त्यौहार है होली
होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं. वहीं इस दिन लोगों के घर में तरह-तरह के पकवान बनते हैं. लोग अपने दोस्त यारों को घर पर बुलाकर स्वादिष्ट पकवान खिलाते हैं, और रंग गुलाल लगाते है. सुबह के समय लोग गिली होली यानि कि रंग घोल कर एक दूसरे पर डालते हैं तो वहीं शाम के समय लोग नए-नए कपड़े पहनकर गुलाल एक दूसरे के साथ खेलते हैं.
जानें होलिका दहन की सही तिथि
आपको बताएं कि हर साल होली फाल्नगु मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. होली के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. इस साल होलिका दहन 13 मार्च यानि गुरुवार के दिन किया जाएगा.होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात के 11:27 बजे से लेकर 12:30 बजे तक रहेगा.
पढ़ें होली की सही तारीख
वहीं विशेषज्ञों की माने तो इस साल 13 मार्च को सुबह से ही भद्रा का साया रहेगा. इसका प्रभाव सुबह 10:35 से लेकर 11:26 तक इस समय के बीच कभी भी होलिका दहन नहीं करना चाहिए. अगर होलिका दहन किया जाता है तो अशुभ फल की प्राप्ति होती है.आपको बताएं कि फागुन पूर्णिमा का समापन 14 मार्च को दोपहर 12:24 बजे होगा.इसलिए 14 मार्च को पूरे देश में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जाएगा.