टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नरेंद्र मोदी जब भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से वह जन मुद्दों के साथ-साथ हिंदू धर्म को संरक्षित सुरक्षित और आगे बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. एक तरफ जहां राम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनवाने का मामला हो या फिर विदेश में देश की संस्कृति का डंका बजाना हो, नरेंद्र मोदी ने सभी मुद्दों पर मजबूती से आगे कदम बढ़ाया है. वहीं अब सनातन धर्म के लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है. जिसको सुनकर आप सभी खुश हो जाएंगे.
यूएई में एक विशाल हिंदू मंदिर लगभग बनकर तैयार हो चुका है
आपको बता दे कि यूएई में एक विशाल हिंदू मंदिर लगभग बनकर तैयार हो चुका है. ये मंदिर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बना है. यह मंदिर अबू धाबी का विशाल हिंदू मंदिर है, जो 27 एकड़ में फैला है.इसका निर्माण गुलाबी चूना पत्थर और सफेद संगमरमर के पत्थरों से किया गया. इस मंदिर को बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने जमीन दान की है.
इसके निर्माण में स्टील या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया है
आपको बताये कि इस्लामिक देश यूएई की राजधानी अबू धाबी के मध्य पूर्व का यह पहला पत्थरों से बना बीएपीएस हिंदू मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है. वहीं इस मंदिर की मजबूती कि बात करे, तो आनेवाले हजार से अधिक सालों तक किया ये ऐसे ही सीना ताने खड़ा रहेगा, क्योंकि इसके निर्माण में स्टील या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया है.बीएपीएस हिंदू मंदिर में सात शिखर बनाए गए हैं जो यूएई के साथ आमिरातों का प्रतीक है. वहीं परिसर में बगीचा, खेल का मैदान और दुकान फूड कोर्ट की सुविधाएं हैं.
14 फरवरी को परम पावन महंत स्वामी महाराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
आपको बताये कि मंदिर का निर्माण कार्य 2019 में शुरू किया गया था, जो 2024 में बनकर तैयार हुआ है. 14 फरवरी 2024 को इसका उद्घाटन होने जा रहा है. बीएपीएस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक 14 फरवरी को परम पावन महंत स्वामी महाराज और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे. वहीं 18 फरवरी के बाद इस मंदिर के द्वार आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.