टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इस साल रंगों का त्यौहार होली 25 मार्च को मनाया जायेगा, लेकिन इस बार की होली बहुत सारे मायनों में खास होनेवाली है, क्योंकि इस साल 100 साल बाद होली के दिन चंद्रग्रहण लगने जा रहा है, लेकिन इस चंद्रग्रहण का असर भारत में देखने को मिलेगा, वहीं होली पर भी इसका कोई असर नहीं पड़नेवाला है, इसलिए बिना किसी रुकावट के लोग इस त्यौहार को मना पायेंगे.
चंद्रग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मीनट से लेकर दोपहर के 3 बजे तक रहेगा
आपको बताये कि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक फाल्गुन मास साल का पहला महिना माना जाता है,वहीं साल के शुरुआत में ही पहला चंद्रगहण इसी दिन लगेगा. आपको बताये कि होली के दिन ये चंद्रग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मीनट से लेकर दोपहर के 3 बजे तक रहेगा.वही इस दिन यदि आप सफेद चीजों का दान करते है, तो माना जाता है कि इससे आपके घर की तिजोरी पैसों से भरी रहती है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरीये इसी के बारे में विस्तार से बतायेंगे.
चंद्रग्रहण पर बहुत सारी चीजों को करना पूरी तरह से वर्जित माना जाता है
आपको चंद्रग्रहण पर बहुत सारी चीजों को करना पूरी तरह से वर्जित माना जाता है, लेकिन सुर्यग्रहण या चंद्रग्रहण के बाद स्नान कर दान करने की पुरानी परंपरा है, वहीं चंद्रग्रहण के बाद सफेद चीजों का दान करने की विशेष मान्यता है,तो आज हम आपको कुछ ऐसी तीन सफेद चीजों के बारे में बताने जा रहे है, जिनको दान करने से भगवान की विशेष कृपा आपको मिलती है., और धन की देवी माता लक्ष्मी की आपके घर पर धन की बर्षा कर देती है.
चंद्रग्रहण के दौरान इन तीन सफेद चीजों का दान करना चाहिए
आपको बता दें कि यदि आपको भी माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करनी है, तो चंद्रग्रहण पर दूध, चावल, और दही का दान जरुर करें, इन तीन सफेद चीजों का दान बहुत ही शुभ माना जाता है. इन चीजों के दान से आपको आर्थिक तंगी से निजात मिलता है. इसलिए इस दिन इन चीजों का दान जरुर करें. वहीं जानकारों के मुताबिक इन तीन चीजों के साथ यदि आप सफेद कपड़ा और मिठाई का दान करते है, तो इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. ऐसा करने से आपके जीवन में साकारात्मकता बढ़ती है, और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा आपके घर पर बरसती है. ग्रहण के दौरान सभी मंदिरों के द्वार को बंद कर दिया जाता है, क्योंकि ग्रहण के दौरान पूजा पाठ वर्जित होता है, इसलिए इस दौरान मन ही में भगवान का स्मरण करते रहना चाहिए. वहीं इस दौरान घर के मंदिर में रखे भगवान के मूर्ती को भी स्पर्श नहीं करना चाहिए.