☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Art & Culture

गुरुवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम नहीं तो हो सकता है नुकसान! पीले और सफेद वस्त्रों के धारण से बनेंगे बिगड़े काम, पढ़ें पूरी जानकारी  

गुरुवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम नहीं तो हो सकता है नुकसान! पीले और सफेद वस्त्रों के धारण से बनेंगे बिगड़े काम, पढ़ें पूरी जानकारी   

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हिन्दु धर्म में हर दिन अलग महत्व माना गया है,सप्ताह के सातों दिनों किसी ना किसी देवी-देवता का प्रतीक माना जाता है, जैसे सोमवार को भगवान शिव को समर्पित किया गया है, वहीं मंगलवार श्रीराम भक्त हनुमान जी का दिन माना जाता है, वहीं गुरुवार का कुछ खास ही महत्व है, क्योंकि इस दिन सृष्टी के रचयिता भगवान बिष्णु का प्रतीक है, इस लोग बहुत ही नियम धर्मों का पालन करते है, लोग भगवान बिष्णु की पत्नी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार का व्रत भी रखते है, ताकि उनके जीवन से आर्थिक समस्याएं दूर रहे.

गुरुवार के दिन आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए

वहीं बहुत सारे लोग है, जिनको गुरुवार के दिन का महत्व नहीं पता होता है, और भूलकर वे लोग गलती से वो कारय कर बैठते है, जिसको गुरुवार के दिन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे भगवान बिष्णु और माता लक्ष्मी क्रधित होते हैं, जिससे आपके जीवन में वैवाहिक  से लेकर आर्थिक परेशानियां होती है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने के जरीये बतायेंगे कि गुरुवार के दिन आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

गुरुवार के दिन केला भूलकर भी नहीं खाना चाहिए

सबसे पहले आपको गुरुवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए इसकी जानकारी होनी चाहिए, तो आपको बता दें कि इस दिन भूलकर भी केला नहीं खाना चाहिए.क्योंकि जब भी कोई भगवान बिष्णु जी का गुरुवार का व्रत रखता है, तो केले के वृक्ष की पूजा करता है, क्योंकि केले के वृक्ष पर भगवान बिष्णु का वास होता है, इसलिए गुरुवार के दिन केला भूलकर भी नहीं खाना चाहिए.

घर के जाले साफ करने, कबाड़ को बेचने से बचना चाहिए

वहीं गुरुवार के दिन घर की अत्यधिक साफ सफाई जैसे जाले साफ करने, कबाड़ को बेचने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है, इस तरह की साफ सफाई के लिए शनिवार का दिन अच्छा माना जाता है, इस दिन आप घर के जाले साफ कर सकते है.

साबुन और शैंपू और शर्फ के इस्तेमाल से बचना चाहिए

वहीं गुरुवार के दिन कपड़े धोने, बाल धोने से भी बचना चाहिए, क्योंकि ये सब के लिए साबुन और शैंपू और शर्फ के इस्तेमाल करना पड़ेगा, जो गुरुवार को नहीं करना चाहिए, इस दिन साबुन और शैंपू और शर्फ का उपयोग करने से घर में सुख समृद्धि की कमी होती है.

गुरुवार के दिन भूलकर दाढ़ी, बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए

वहीं आपको बताये कि गुरुवार के दिन भूलकर दाढ़ी, बाल और नाखुन नहीं काटने चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपकी कुड़ली में वृहस्पत दोष लगता है, जिससे आपके जीवन में विवाह से जुड़ी समस्याएं और आर्थिक परेशानी आती है.इसलिए भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए.

गुरुवार के दिन  भूलकर भी दक्षिण दिशा में यात्रा करने  से बचना चाहिए

वहीं गुरुवार के दिन  भूलकर भी दक्षिण दिशा में यात्रा करने  से बचना चाहिए, क्योंकि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस दिशा को शूल माना जाता है, इसलिए इस दिशा में यात्रा करने से किसी दुर्घटना या अनहोनी होने की आशंका रहती है.वहीं जिस भी काम के लिए आप निकलते है, वो कभी पूरा नहीं होता है.

गुरुवार के दिन गलत रंग के वस्त्र पहनने से भी आपके जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है

वहीं गुरुवार के दिन गलत रंग के वस्त्र पहनने से भी आपके जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है, इस दिन पीले और सफेद रंग के वस्त्र पहनने को शुभ माना जाता है, लेकिन यदि आप इस दिन गलती से भी गुलाबी और काले रंग के कपड़े पहनते है, तो आपके उपर गुरु का प्रकोप पड़ता है, और आपका मन अशांत रहता है.

इस दिन भगवान बिष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने को बहुत ही शुभ माना जाता ह

वहीं अब हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे है, जिसको गुरुवार के दिन करने से आपके जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धी की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान बिष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने को बहुत ही शुभ माना जाता है, ऐसा करने से भगवान बिष्णु और माता लक्ष्मी का आर्शिवाद आपको मिलता है, जिससे आप जीवन की आर्थिक परेशानी से दूर रहते है.

वैवाहिक दोष समाप्त करने के लिए ये करें

यदि आपकी शादी विवाह में विलंब हो रहा है, या किसी तरह की कोई बाधा आ रही है, तो आपको इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर भगवान बिष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करना चाहिए, और व्रत  रखना चाहिए ,इससे आपके वैवाहिक दोष समाप्त हो जाते है.

व्यवसायिक स्थल पर हल्दी की माला बनाकर लटकाये

वहीं यदि आपके व्यवसाय में किसी तरह की कोई बाधा या परेशानी आ रही है, तो गुरुवार के दिन अपने व्यवसायिक स्थल पर हल्दी की माला बनाकर लटकाये, इससे इ तरह की परेशानियां दूर हो जाती है, वहीं इस दिन दुकान में पीली रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें और भगवान बिष्णु और माता लक्ष्मी को लड्डू का भोग लगायें.

इस दिन पीली खानेवाली चीजों को गरीबों में दान करें

वहीं यदि आप नौकरी पेशे में है, और आपके जॉब से जुड़ी परेशानियां जैसे प्रमोशन में रुकावट आ रही है, तो इस दिन पीली खानेवाली चीजों को गरीबों में दान करें, इससे आपकी परेशानियां दूर हो जायेगी.

नोट:इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है, इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.

Published at:08 Feb 2024 12:27 PM (IST)
Tags:importance of thursdayDo not cut nails on ThursdayWhy nails should not be cut on ThursdaySoap soap should not be used on ThursdaySoap soap should not be used on Thursday whyDo not do this work even by mistake on ThursdayWearing yellow and white clothes will make things worsecomplete information of thurusdaywear yellow clothes on thursdayart and culture news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.